खूब दौड़ी लेकिन नहीं मिली नौकरी इस बिजनेस से घर बैठे हो रही है बंपर कमाई

Success Story: गाजियाबाद की मोनिका श्रीवास्तव महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. उनके हाथों से तैयार ज्वैलरी की खूबसूरती का कोई जोड़ नहीं है. यह गहने ग्राहकों को खूब पसंद भी आ रहा है.

खूब दौड़ी लेकिन नहीं मिली नौकरी इस बिजनेस से घर बैठे हो रही है बंपर कमाई
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने आत्मनिर्भरता की राह चुनते हुए अपने हुनर से खुद का काम शुरू किया है. मोनिका के हाथों से तैयार की गई ज्वेलरी में मौलिकता और कला का अद्भुत मेल देखने को मिलता है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. उनकी यह यात्रा कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और लगन का प्रतीक है, जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक बन गई है. नौकरी की तलाश में शुरू कर लिया खुद का व्यवसाय कुछ समय पहले तक मोनिका नौकरी की तलाश में थीं, लेकिन उन्होंने तय किया कि वे अपनी कला को अपना व्यवसाय बनाएंगी. इसी सोच के साथ उन्होंने ‘Handmade Jewellery Hub’ की शुरुआत की. उनकी ज्वेलरी में परंपरागत और आधुनिक डिजाइनों का अनूठा संगम है, जो खासतौर पर हाथ से तैयार की जाती है. रचनात्मकता और कला का संगम मोनिका द्वारा बनाए गए गहनों में रचनात्मकता और कला की विशेष झलक मिलती है. हर ज्वेलरी पीस को खास तौर पर डिज़ाइन किया है, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है. उनके बनाए गहने शादी, पार्टी, या अन्य किसी खास मौके के लिए उपयुक्त होते हैं. ग्राहकों से मिल रहा उत्साहवर्धक प्रतिसाद मोनिका की ज्वेलरी को न केवल गाजियाबाद, बल्कि अन्य जगहों से भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. लोग उनके ज्वेलरी डिज़ाइन की प्रशंसा करते हैं और इन्हें बड़े शौक से खरीद रहे हैं. उनका काम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लोगों तक पहुँच रहा है, जिससे उनकी पहचान और बढ़ रही है. महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा मोनिका श्रीवास्तव की यह कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है, जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं. उन्होंने दिखा दिया कि थोड़ी मेहनत, रचनात्मकता और आत्मविश्वास से कोई भी अपने सपनों को सच कर सकता है. Tags: Ghaziabad News, Inspiring story, Local18, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed