ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी इस रूट पर चलेंगी 100 इलेक्ट्रॉनिक बसें
ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी इस रूट पर चलेंगी 100 इलेक्ट्रॉनिक बसें
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रिपोर्ट को तैयार करके सौप दिया है. इलेक्ट्रॉनिक बस पीएम इलेक्ट्रॉनिक बस योजना के तहत गौतम बुद्ध नगर को मिलेगी. इसका संचालन प्राधिकरण की तरफ से किया जाएगा. वहीं इंटरनल रूट पर 100 बसें चलाई जाएगी.
ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के लोगों की मांग अब पूरी होने जा रही है. प्रदेश की सरकार ने जिले में 100 इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने की मंजूरी दे दी है. यहां से फीजिबिलिटी रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है. गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लोकल 18 को बताया कि जल्द ही नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर इलेक्ट्रॉनिक बसे दौड़ेंगी. इससे ट्रैफिक भी कम होगा और लोगों को ऑफिस आने-जाने में आसानी होगी.
इंटरनल रूट पर चलाई जाएगी बसें
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लोकल 18 को बताया कि जनसंख्या बढ़ने की वजह से शहर में बसों की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसको देखते हुए 100 इलेक्ट्रॉनिक बसें इंटरनल रूट पर चलाई जाएगी. इसमें सबसे ज्यादा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनता को फायदा होगा, क्योंकि यहां ट्रैफिक की समस्या बहुत ज्यादा है और कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है. इस वजह से यहां आए दिन ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ता है. उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से गौतम बुद्ध नगर की सड़कों पर इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रिपोर्ट को तैयार करके सौप दिया है. ये सभी इलेक्ट्रॉनिक बस पीएम इलेक्ट्रॉनिक बस योजना के तहत गौतम बुद्ध नगर को मिलेंगी. इसका संचालन प्राधिकरण की तरफ से किया जाएगा और हर समय इन बसों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.
हां से भी उठी इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने की मांग
इसी के साथ आर्य प्रतिनिधि सभा की तरफ से दादरी क्षेत्र में भी इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने की मांग की गई है. आर्य प्रतिनिधि सभा के उपाध्यक्ष डॉ. आनंद आर्य ने बताया कि यहां रहने वाले लाखों लोगों पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं. लेकिन, उनको सुविधा नहीं मिल रही हैं. इसलिए ,अब दादरी में भी बसों का संचालन करने की आवश्यकता है. इसके लिए प्रशासन को सरकार से मंजूरी लेनी चाहिए और इस पर काम करना चाहिए, क्योंकि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है और लाखों लोग जाम में फंसते हैं.
Tags: Electric Bus, Greater Noida Authority, Greater noida news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 12:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed