महंगाई की नई मार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब आपको पड़ेगा भारी

गाजियाबाद में अगले महीने से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया महंगी हो जाएगी. जहां पहले यह सेवा 1350 रुपये में मिलती थी, अब इसके लिए 6000 रुपये का खर्च करना पड़ेगा.

महंगाई की नई मार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब आपको पड़ेगा भारी
गाजियाबाद: अगले महीने (सितम्बर) से नोएडा के बाद गाजियाबाद जिले में भी ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाना महंगा हो जाएगा. फिलहाल ये सेवा 1350 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन नए सिस्टम के तहत इसके लिए अब 6000 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इसके साथ ही कमर्शियल वाहन चालकों के लिए यह शुल्क 10,000 रुपये होगा. यह बढ़ोतरी लोगों की जेब पर एक बड़ा बोझ डालने वाली है. जिसकी वजह से इसका विरोध शुरू हो चुका है. नोएडा की तरह गाजियाबाद में भी नए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. यह ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली और पंजाब जैसे अन्य राज्यों के मुकाबले महंगे साबित हो रहे हैं. जहां दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 400 रुपये और पंजाब में 700 रुपये का खर्च आता है. अफसर बोले- सड़क सुरक्षा बढ़ेगी आरटीओ के अधिकारियों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग को अनिवार्य किया गया है. नई फीस में ट्रेनिंग की लागत शामिल है, जिससे लाइसेंस की फीस बढ़ गई है. अधिकारियों का कहना है कि इससे ड्राइविंग की गुणवत्ता में सुधार होगा और सड़क सुरक्षा बढ़ेगी. मनमानी वसूली बढ़ेगी… हालांकि, लोगों का कहना है कि यह नई व्यवस्था केवल प्राइवेट सेक्टर के हाथ में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर दे देगी, जिससे मनमानी वसूली की संभावना बढ़ जाएगी. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दिल्ली और अन्य राज्यों की तरह केवल ड्राइविंग टेस्ट लेकर लाइसेंस जारी किया जाना चाहिए. बल्कि यहां पर अनावश्यक ट्रेनिंग दी जा रही है. भ्रष्टाचार और ज्यादा बढ़ेगा… कुछ लोगों का कहना है कि जब आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जाते हैं तो दलाल 5000 रुपये तक ले लेते हैं. अब यहां पर भी दलाली का खेल शुरू हो जाएगा. कुछ दिनों बाद यहां पर दलाल इकट्ठा होकर गठजोड़ बना लेंगे. इससे भ्रष्टाचार और ज्यादा बढ़ेगा. जारी हुई फीस लिस्ट… अधिकारियों ने बताया कि हल्के वाहन के लिए अब ₹6000 लगेंगे। मध्यम और भारी वाहन के लिए ₹10,000 लगेंगे. व्हीकल मेंटेनेंस ट्रेनिंग के लिए ₹1000 का भुगतान दिया जाएगा. ट्रैफिक एजूकेशन के लिए ₹500 लगेंगे. रिफ्रेशर कोर्स के लिए ₹1000 लगेंगे. रात के समय और पहाड़ों पर ड्राइविंग सीखने के लिए ₹1000 लगेंगे. खतरनाक सामान को ढोने के लिए ₹500 में ट्रेनिंग दी जाएगी. रोड एक्सीडेंट के समय ट्रेनिंग देने के लिए ₹500 की ट्रेनिंग दी जाएगी. Tags: Driving Licence, Local18FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 09:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed