बेसमेंटे खेल रहे थे बच्चे अचानक दिखा कोबरा एक दिलेरी ने बचा ली सबकी जान
बेसमेंटे खेल रहे थे बच्चे अचानक दिखा कोबरा एक दिलेरी ने बचा ली सबकी जान
Ghaziabad News: सोमवार शाम अचानक गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 6 के प्लॉट नंबर 168 में एक सांप निकल गया. यह सांप पहले तो प्लॉट नंबर 168 में रहने वाले लोगों को सांसे रोक दी. फिर यह सांप बगल के प्लॉट नंबर 169 के बेसमेंट में दीवार के सहारे चलते-चलते पहुंच गया. इससे खेल रहे बच्चों में मच गया हड़कंप.
गाजियाबाद. दिल्ली-एनसीआर में भी बरसात शुरू होते ही घरों से सांप निकलना शुरू हो गया है. खासकर बिल्डर फ्लैट्स में सांप निकलने की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं. गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-6 में भी सोमवार शाम को एक बिल्डिंग में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक एक बच्चे को सांप पर नजर पड़ती है. इसकी जानकारी तुरंत ही बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप में जैसे ही सांप निकलने की खबर डाला गया. बिल्डिंग के लोगों को अपने-अपने बच्चों और परिवार की चिंता सताने लगी. सभी लोगों ने अपने-अपने घरों में फोन करना शुरू कर दिया है.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी सांप निकलने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार शाम अचानक गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 6 के प्लॉट नंबर 168 में एक सांप निकल गया. यह सांप पहले तो प्लॉट नंबर 168 में रहने वाले लोगों को सांसे रोक दी. फिर यह सांप प्लॉट नंबर 169 के बेसमेंट में दीवार के सहारे चलते-चलते पहुंच गया. बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला को सांप पर जैसे ही नजर पड़ी वह चिल्लाने लगी.
बिल्डिंग में सांप निकलने से मचा हड़कंप
इसके बाद बिल्डिंग में रहने लोगों ने अपने-अपने फ्लैट की बालकोनी और खिड़की-दरवाजे बंद करना शुरू कर दिया. क्योंकि शाम का वक्त था और बच्चे बेसमेंट में खेल रहे थे. इसलिए सभी बच्चों को वहां से सुरक्षित अपने-अपने घरों में जाने के लिए कहा गया. बिल्डिंग के लोगों ने स्नेक कैचर को कॉल कर बुलाया. स्नेक कैचर के काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया. स्नेक कैचर ने तकरीबन 3 फीट का कोबरा को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद बिल्डिंग के लोगों ने राहत की सांस ली.
इस घटने के बाद फ्लैट मे रहने वाले बीरेन कहते हैं, ‘मेरी बिल्डिंग में सांप निकलने की यह पहली घटना है. बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों ने अच्छा काम किया. हमलोग अब बरसात के दिनों में बेसमेंट का विशेष ध्यान रखेंगे. हालांकि, यह सांप हमारे बगल के मकान से दीवार के सहारे हमारे बिल्डिंग के बेसमेंट में आ गया था. कोई अनहोनी होने से पहले ही सांप को पकड़ लिया. हमलोग बरसात के मौसम में अब साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखेंगे.’
ये भी पढें: DAP Crisis: डीएपी खाद के लिए इन राज्यों में सुबह से शाम तक लग रही है लंबी-लंबी लाइनें, फिर सरकार क्यों कह रही है All is Well?
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में देश के अलग-अलग राज्यों से सांप निकलने की खबरें लगातार आ रही हैं. सांप निकलने की घटनाएं ज्यादातर गांवों में होती है. लेकिन, दिल्ली-एनसीआर के जंगल-झाड़ियों के इलाके बने सोसाइटियों में भी अब सांप निकल रहे हैं. अमूमन गांवों में सांप निकलने की ज्यादा घटना होती है. लेकिन, अब कंक्रीट के शहरों में भी सांप निकल रहे हैं. खासतौर पर बिल्डिंग के बेसमेंट में सांप निकलने की घटना अब मेट्रो शहरों में आम बात हो गई है.
Tags: Cobra snake, Ghaziabad News, Snake Rescue, Vaishali newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 15:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed