अब भारत की जगह चीन में क्यों करेंसी छपवा रहा है नेपाल क्या है वजह

पिछले दिनों खबर आई कि नेपाल अपने देश की 1000 रुपए की करेंसी चीन में छपवाने जा रहा है. दरअसल कुछ सालों पहले तक नेपाल की करेंसी भारत में ही छपती थी लेकिन उसके बाद उसने चीन से ये काम कराना शुरू किया. वैसे ये कहना चाहिए कि चीन अब दुनिया में करेंसी प्रिंटिंग में नंबर वन की पोजिशन पर है. केवल नेपाल ही क्यों भारत के सारे पड़ोसी चीन में अपने नोट छपवाते हैं.

अब भारत की जगह चीन में क्यों करेंसी छपवा रहा है नेपाल क्या है वजह