पूरे इलाज के बाद और खतरनाक होकर लौटा हड्डियों का कैंसर 8 साल के बच्चे
दिल्ली के मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में आए एक 8 साल के बच्चे को हड्डियों का दुर्लभ कैंसर ईविंग्स सारकोमा था. जिसका अस्पताल के डॉक्टरों ने सफल इलाज किया. इस मरीज का डॉक्टरों की टीम ने हेमेटोपॉयटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन (HSCT) और टारगेटेड थेरेपी से इलाज किया. आज बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. आइए जानते हैं इस कैंसर के बारे में...