Explainer: क्या हैं रूस के छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर जो भारत में लगाना चाहता है
दुनियाभर में बड़े न्यूक्लियर परमाणु रिएक्टर की जगह अब कम क्षमता और कम लागत वाले छोटे मॉड्यूल रिएक्टर ले रहे हैं. इन्हें भविष्य की जरूरत माना जा रहा है. ये छोटी सी जगह पर कहीं भी लगाए जा सकते हैं. रूस फिलहाल इसमें अग्रणी है और वो भारत में भी इस तरह के स्माल मॉड्यूल रिएक्टर लगाने का इच्छुक है. जानें इस बारे में सबकुछ