चीन-पाक की दहलीज पर झट से पहुंच जाएंगे जवान Z-Morh टनल की खूबियां जान लीजिए
चीन-पाक की दहलीज पर झट से पहुंच जाएंगे जवान Z-Morh टनल की खूबियां जान लीजिए
Z Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने वाले हैं. 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बना यह सुरंग श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. यह ज़ेड-मोड़ सुरंग चीन और पाकिस्तान से सटे मोर्चे में सैनिकों और भारी हथियारों सहित गोला-बारूद को ले जाने के लिए हवाई परिवहन पर निर्भरता को बहुत कम कर देगी.