कैसे तब इंदिरा अमेरिकी धमकी का बैंड बजाया US प्रेसीडेंट की ही कर दी छुट्टी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में बुलाकर जिस तरह ट्रंप ने अपमान किया, वैसा ही कुछ 54 साल पहले अमेरिकी प्रेसीडेंट रिचर्ड निक्सन ने भारत के साथ करने की कोशिश की थी तब भारतीय पीएम ने कैसे उनका ही बैंड बजा दिया था.

कैसे तब इंदिरा अमेरिकी धमकी का बैंड बजाया US प्रेसीडेंट की ही कर दी छुट्टी