Explainer: एलन मस्क क्यों ले रहे हैं यूरोप में रूचि क्या भारत में देंगे दखल

हाल ही में एलन मस्क ने जर्मनी की चुनावों में बोलना शुरू किया है. उनका ताजा बयान जर्मनी के वर्तमान चांसलर को ना कहने की अपील करना है. इससे पहले वे ब्रिटेन के मामलों में भी कहते देखे गए हैं. आखिर डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मदद करने के बाद यूरोप में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रहे हैं, कहीं वे ऐसा भारत में तो नहीं करेंगे?

Explainer: एलन मस्क क्यों ले रहे हैं यूरोप में रूचि क्या भारत में देंगे दखल