Explainer: क्या होती है सोनिक बूम जिसे जोधपुर में सुनकर लोग दहशत में आ गए

जोधपुर में मंगलवार की रात लोगों ने आकाश में जबरदस्त धमाके की आवाज सुनी. इससे मकानों की खिड़कियां हिल गईं. आवाज के साथ लोगों ने कंपन भी महूसस किया. इस डर पैदा करने वाली आवाज को सोनिक बूम बताया गया. जानते हैं इसके बारे में सबकुछ. आमतौर पर ये आवाज फाइटर जेट से पैदा होती है लेकिन कब ऐसा होता है. इससे नुकसान क्या है.

Explainer: क्या होती है सोनिक बूम जिसे जोधपुर में सुनकर लोग दहशत में आ गए