जस्‍ट‍िस वर्मा के ख‍िलाफ महाभ‍ियोग प्रस्‍ताव आना तय क्या SC पलट सकता है

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी ने न्यायपालिका और संसद के बीच की संवैधानिक सीमाओं को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. सवाल उठ रहा कि अगर संसद जज को हटाने का फैसला करती है, तो क्या सुप्रीम कोर्ट इस फैसले को पलट सकता है? जानें क्‍या कहता है हमारा संव‍िधान? क्‍या अब तक ऐसा कभी हुआ?

जस्‍ट‍िस वर्मा के ख‍िलाफ महाभ‍ियोग प्रस्‍ताव आना तय क्या SC पलट सकता है