चॉकलेट की तरह Dolo-650 खाते भारतीय US के डॉक्टर के पोस्ट ने X पर लगा दी आग
Dolo-650 Trending: अमेरिकी डॉक्टर के पोस्ट ने एक्स पर तहलका मचा दिया है. दरअसल, एक्स पर उन्होंने डोलो-650 को लेकर ट्वीट किया है, जिसके बाद यह एक्स पर ट्रेंड हो रहा है. दरअसल, डॉक्टर ने कहा कि भारतीय तो इसे कैंडी यानी चॉकलेट की तरह खाते हैं.
