सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाली CWC का नया नाम PWC जानें फुल फॉर्म
सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाली CWC का नया नाम PWC जानें फुल फॉर्म
Surgical Strike CWC Vs PWC: पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. जनता सरकार से बदला और हमला की मांग कर रही है. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सरकार ने फिलहाल कूटनीतिक तरीका अपनाया है. इसमें सिंधु जल संधि से लेकर पाकिस्तान के नागरिकों की वीजा सेवा रद्द करना तक शामिल है. सीमा पर भी टेंशन बढ़ा है. मगर, इन सबके बीच एक बार फिर से 2019 के सर्जिकल स्ट्राइक का जीन सामने आ गया है. आदतन, कांग्रेस के नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने शुरू कर दिए. मगर, जब फजीहत हुई तो अपने बयान से यूटर्न ले लिया.