RIMC के छात्र NDA के स्टारकारगिल युद्ध में रही अहम भूमिकामिली ये जिम्मेदारी
Indian Air Force Story: RIMC से पढ़ाई करने वाले अधिकांश लोगों की एंट्री NDA में मिल जाती है. इसके बाद वह तीनों सेनाओं में टॉप पद तक पहुंचते हैं. ऐसे ही अभी एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी (Air Marshal Narmdeshwar Tiwari) को डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ बनाया गया है.
