अब आपकी कमाई पर नहीं पड़ेगा डाका! PM जिस बात से थे चिंतित MHA ने लिया एक्शन
अब आपकी कमाई पर नहीं पड़ेगा डाका! PM जिस बात से थे चिंतित MHA ने लिया एक्शन
डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं देश भर में तेजी से बढ़ती जा रही हैं. विदेश में बैठे ठग बेहद आसानी से भारतीयों को डिजिटल अरेस्ट कर चूना लगा रहे हैं. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी पर चिंता जताई थी. अब इसपर गृह मंत्रालय ने तगड़ा एक्शन लिया है.
नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में देश में डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बड़े हैं. जिसे देखते हुए भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया है. MHA इंटरनल सिक्योरिटी के सेक्रेटरी इस कमेटी को मॉनिटर कर रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जाएगा. गृह मंत्रालय के I4C विंग ने इसे रोकने के लिए सभी राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा है. डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर तत्काल एक्शन के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि इस साल डिजिटल अरेस्ट की 6000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई. डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से ठग फोन या इंटरनेट के माध्यम से पीड़ित को उसके घर पर ही बंदी बना लेते हैं. वो गलत मामले में पकड़े जाने का डर दिखाकर पीड़ित की सारी कमाई को ठग लेते हैं. डिजिटल अरेस्ट पर केस टू केस मॉनिटर MHA का I4C विंग करेगा. MHA साइबर विंग ने इन मामलों से जुड़े अब तक 6 लाख मोबाइल ब्लॉक किये हैं. यह सभी फोन साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं में शामिल रहे हैं.
MHA की I4C विंग अब तक 709 मोबाइल एप्प भी ब्लॉक कर चुकी है. साइबर फ्रॉड में शामिल 1 लाख 10 हज़ार IMEIs ब्लॉक किए गए हैं. साइबर फ्रॉड से जुड़े 3.25 लाख फेक बैंक एकाउंट अबतक फ्रीज हुए हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड की घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया था.
Tags: Cyber Fraud, Home ministry, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 11:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed