स्पाइसजेट वालों को पीटने वाला आर्मी अफसर कब होगा गिरफ्तार समझें नियम-कानून

Army Officer Assault Case Explained: श्रीनगर एयरपोर्ट पर आर्मी अफसर ने स्पाइसजेट स्टाफ को बुरी तरह पीटा, चार कर्मचारी घायल हुए. यह घटना 26 जुलाई की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. इस घटना के बाद यह सवाल उठ रहा है कि सेना के इस अधिकारी पर क्या कार्रवाई हो सकती है? क्या उन्हें सीधे गिरफ्तार किया जा सकता है या फिर सेना से जुड़े होने के कारण कोई खास छूट मिलती है? चलिये समझते हैं...

स्पाइसजेट वालों को पीटने वाला आर्मी अफसर कब होगा गिरफ्तार समझें नियम-कानून