उड़ते प्लेन में अपने आप बंद हो गई फ्यूल सप्लाई सांसद बताई डराने वाली घटना
राज्यसभा में सांसद अशोक चव्हाण ने एक ऐसा विमान हादसा बताया, जिससे पूरे सदन में सन्नाटा छा गया. उन्होंने जापान की एक उड़ान का जिक्र करते हुए कहा कि टोक्यो से ओसाका जा रही फ्लाइट में अचानक हवा में फ्यूल सप्लाई बंद हो गई थी. इसी बहाने उन्होंने एयर इंडिया हादसे में बोइंग की भूमिका पर सवाल खड़े किए और पूछा– क्या कंपनी से कोई स्पष्टीकरण मांगा गया?
