सोनिया गांधी को लेकर कर्नाटक के पूर्व स्पीकर का बयान कहा-बलिदान के लिए तैयार रहें
सोनिया गांधी को लेकर कर्नाटक के पूर्व स्पीकर का बयान कहा-बलिदान के लिए तैयार रहें
Ramesh Kumar on Sonia Gandhi: कर्नाटक के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने कहा कि हम सब को आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए समर्पित कर देना चाहिए. उन्हों कहा है कि इस परिवार की तीन-चार पीढ़ियों की बदौलत ही हम सबने बहुत कुछ अर्जित किया है इसलिए अब हमें इनकी मदद में बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए.
हाइलाइट्सकर्नाटक के पूर्व स्पीकर रमेश कुमार ने सोनिया गांधी की मदद के लिए पार्टी नेताओं को आगे आने को कहा है रमेश कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी की 3-4 पीढ़ियों के कारण ही हम सबने बहुत कुछ अर्जित किया रमेश कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी की मदद के लिए हम सबको बलिदाने देने के लिए तैयार रहना चाहिए
कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर और वर्तमान विधायक कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने कहा है कि पार्टी के नेताओं को अपने सभी आंतरिक मतभेद भुलाकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को मदद करनी चाहिए. उन्होंने पार्टी नेताओं से आह्वान किया है कि वे सोनिया गांधी के समर्थन में आगे आएं. उन्होंने कहा जो भी अंदरुनी मतभेद हैं, उन्हें दरकिनार कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह सोनिया गांधी के समर्थन में खुद को समर्पित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी को सोनिया गांधी की मदद में बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए.
रमेश कुमार ने कहा, हम सभी ने जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी के नाम पर बहुत कुछ अर्जित किया है. नेहरू गांधी परिवार की 3-4 पीढ़ियों के दम पर यह सब हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सभी को बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, ED, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 18:58 IST