ट्रेनों में लग जाए ये उपकरण तो फॉग बुलेट की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां

Indian Railway Late Train In Fog: सर्दी के मौसम में भारतीय रेलवे की ट्रेनें पटरियों पर रेंगने लगती हैं. घने कोहरे में गाड़ियां जहां-तहां लचार खड़ी रहती हैं. उसमें सवार यात्री भी भगवान भरोसे ही रहते हैं. 10 घंटे की यात्रा 24 से 30 घंटे में तय होती है क्योंकि कोहरे में कुछ ना दिखने की वजह से लोको पायलट भी लाचार रहते हैं. मगर, एक ऐसे डिवाइस की खोज हुई है, जिसकी मदद से गाड़ियां कोहरे में बुलेट की रफ्तार से भागेंगी.

ट्रेनों में लग जाए ये उपकरण तो फॉग बुलेट की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां