पटरियों पर ट्रेन दौड़ने की जगह तैरने लगीं मछलियां रेलवे स्टेशन बना तालाब
Aaj Ka Mausam: बारिश के चलते देश की सड़क और रेल यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. उत्तराखंड और महाराष्ट्र में कई स्थानों पर रेलवे स्टेशनों में पानी भर गया और कई जगहों पर पटरियों के नीचे से सड़क बह गई.
जलभराव की पहली घटना मुंबई के भांडुप और नाहुर स्टेशन के बीच देखी गई. इसके बाद सायन-कुर्ला, चूनाभट्टी, दादर और अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी जलभराव की स्थिति देखी गई. भांडुप और नाहुर के बीच जलभराव के कारण मेन लाइन पर लोकल सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं. भांडुप और नाहुर स्टेशनों के बीच करीब 1.5 किलोमीटर लंबी रेल पटरी पर पानी छह इंच को पार कर गया. सायन और कुर्ला स्टेशन के बीच पटरियां भी पानी में डूब गईं, जिसके चलते सीएसएमटी और ठाणे के बीच मुख्य लाइन पर फास्ट ट्रेन रोक दी गईं.
मुंबई में आज का मौसम
मुंबई में बुधवार को घने बादल छाए रहे और पश्चिमी उपनगरों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. यातायात व्यवस्था सामान्य है और कहीं कोई समस्या नहीं आई।. मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली कुछ लोकल ट्रेन थोड़ी देर से चलीं जबकि अन्य ट्रेन अपने तय समय पर आ-जा रही हैं.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए बादलों के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
Tags: Indian Railways, Mumbai Local Trains, Mumbai News, Weather Update