लद्दाख के MP नमग्याल के भाजपा में शामिल होने को लेकर माफी मांगने का बयान फेक

सांसद नमग्याल ने ऐसे दावों को खारिज किया है. साथ ही कहा है कि उन्होंने कभी भी न तो भाजपा और न ही पीएम मोदी को लेकर ऐसा कोई बयान दिया है.

लद्दाख के MP नमग्याल के भाजपा में शामिल होने को लेकर माफी मांगने का बयान फेक
लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नमग्याल का वायरल हो रहा एक बयान जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ज्वाइन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने को लेकर माफी मांग रहे हैं, फेक है. सांसद के इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. एक्स पर किए गए एक पोस्ट में नमग्याल ने इस दावे को खारिज किया है. नमग्याल ने कहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी या मोदी के खिलाफ ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. जमयांग नमग्याल का यह फेक बयान तब वायरल हुआ जब उनकी जगह भाजपा ने लद्दाख से उनकी उम्मीदवार काट कर ताशी ग्यालसन को लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया. एक्स पर एक वेरिफायड यूजर ने नमग्याल की तस्वीर के साथ ये कैप्शन पोस्ट किया- ‘ब्रेकिंग- भाजपा के मौजूदा सांसद की ओर से माफीमाना. भाजपा ज्वाइन करना और मोदी का समर्थन करना मेरा सबसे खराब फैसला था. मैं उनकी चलाकी से अवगत नहीं था. लद्दाख की जनता कृपया मुझे माफ कर दे.- जमयांग सेरिंग (लद्दाख से भाजपा के मौजूदा सांसद).’ एक अन्य वेरिफायड यूजर ने लिखा, ‘यह जमयांग सेरिंग हैं. आज की तारीख में लद्दाख से भाजपा के सांसद हैं. यह कह रहे हैं: भाजपा में शामिल होना और मोदी का समर्थन करना मेरा सबसे बुरा फैसला था. मैं उनकी चलाकी से अवगत नहीं था. लद्दाख की जनता मुझे कृपया माफ कर दे.’ यूजर आगे लिखता है, ‘धीरे-धीरे समझ आने लगा कि भाजपा का समर्थन कर उन्होंने गलती की है. जब तक इंसान खुद परेशानी में नहीं पड़ता तब तक वह नहीं समझता. आज जो लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं, जब उन पर परेशानी आती है तब उन लोगों को अपनी लगती पर पछतावा होगा.’ मैंने कभी ये बात नहीं कही अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नमग्याल ने गलत बयान, जिसे 25 अप्रैल 2024 का बताया गया है, उस पर सफाई दी है. फेक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में नमग्याल खिलते हैं- ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी ये बातें नहीं कही. मेरे नाम का दुरुपयोग कर फैलाए जा रहे इन संदेशों को मैं कड़ी आलोचना करता हूं. भाजपा के एक अनुशासित कार्यकर्ता के तौर पर मैं हमेशा अपने सबसे ओजश्वी नेता श्री नरेंद्र मोदी और अपने सभी नेतृत्व का सम्मान करता हूं.’ वेबसाइट बूमलाइव डॉट इन ने वायरल हो रहे बयान की लाइनों का इस्तेमाल कर कीवर्ड आधारित सर्च भी किया, लेकिन कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसे ऐसा कोई दावा किया गया हो. (boomlive.in की रिपोर्ट) . Tags: Fact CheckFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 18:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed