बाबुल सुप्रियो बने तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता टीएमसी को राष्ट्रीय राजनीति में लाने की जिम्मेदारी

Babul Supriyo TMC Spokesperson: बाबुल सुप्रियो को तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा टीएमसी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कीर्ति आजाद और मुकुल संगमा को भी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. बाबुल सुप्रियो पिछले साल बीजेपी से सांसद का पद छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

बाबुल सुप्रियो बने तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता टीएमसी को राष्ट्रीय राजनीति में लाने की जिम्मेदारी
कोलकाता. विधायक बाबुल सुप्रियो पार्टी ने पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किये जाने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के प्रति आभार जताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, ”एआईटीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की शानदार टीम में मुझे नियुक्त/शामिल करने के लिए माननीय ममता दीदी और अभिषेक का तहे दिल से आभार. मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे निभाने के लिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा. तृणमूल ने सुप्रियो के अलावा, मुकुल संगमा और कीर्ति आजाद को प्रवक्ता बनाया तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सुप्रियो की राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति पार्टी द्वारा बंगाल के बाहर अपना आधार बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है. टीएमसी नेता ने कहा, ”वह एक गायक और नेता दोनों के रूप में देश भर में एक जाना-माना चेहरा हैं. इसलिए वह हमारे विचारों और नीतियों को राष्ट्रीय मंच पर रखने में हमारी मदद कर सकते हैं. गौरतलब है कि टीएमसी ने मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी में हाल में शामिल होने वाले मुकुल संगमा, क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद और बाबुल सुप्रियो को शनिवार को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया था. पिछले साल बीजेपी से तृणमूल में आए थे सुप्रियो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सुप्रियो को पिछले साल केंद्रीय मंत्री पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया था. वह इस साल बालीगंज सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर राज्य विधानसभा पहुंचे. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने दो बार भाजपा के टिकट पर आसनसोल संसदीय सीट से जीत हासिल की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 20:12 IST