कमर पर टिकी CISF के साहब की नजर आंखों से तभी पुतलियों ने दिया ऐसा धोखा कि

Eye Scan: सीआईएसएफ के साहब की नजर पुणे एयरपोर्ट के प्र‍ि-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक की तरफ बढ़ते एक पैसेंजर की कमर पर आकर टिक गई थी. कुछ मिनटों बाद आंखों की पुतलियों ने ऐसा धोखा दिया कि एयरपोर्ट के तमाम एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया. क्‍या था पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे...

कमर पर टिकी CISF के साहब की नजर आंखों से तभी पुतलियों ने दिया ऐसा धोखा कि
Eye Scan: यह केस महाराष्‍ट्र के पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. डिपार्चर टर्मिनल के प्रि-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी प्‍वाइंट पर खड़े सीआईएसएफ के स्‍क्रीनर की निगाह सामने से आ रहे एक पैसेंजर की कमर पर आकर टिक जाती है. कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद इस पैसेंजर की निगाह सीआईएसएफ के स्‍क्रीनर से मिलती है और उसे समझते देर नहीं लगती कि सीआईएसएफ स्‍क्रीनर लगातार उसके कमर के हिस्‍से को देख रहा है. सीआईएसएफ स्‍क्रीनर की ये निगाहें इस पैसेंजर को न केवल असहज कर देती हैं, बल्कि उसके दिल में अजीब सा डर बैठ जाता है. अब तक यह पैसेंजर प्रि-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी प्‍वाइंट के डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर (डीएफएमडी) के सामने तक पहुंच जाता है. चूंकि, पैसेंजर के पास कोई दूसरा विकल्‍प नहीं था, लिहाजा वह सिक्‍योरिटी फ्रिस्किंग के लिए उसी सीआईएसएफ स्‍क्रीनर के सामने के सामने आ खड़ा होता है. यह भी पढ़ें: आंखें मटकाते ही चढ़ गया CISF अफसर का पारा, सबके सामने खुलवा दिए… फटी रह गईं सबकी आंखें… दिल्‍ली एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर की आंखों की हरकते उसके लिए भारी पड़ गईं. इन हरकतों को भांपकर इंटेलिजेंस एजेंसी ने न केवल उसे हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की, बल्कि बाद में उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. पुतलियों ने खोली पैसेंजर की पोल सिक्‍योरिटी फ्रिस्किंग के दौरान, सीआईएसएफ फ्रिस्‍कर के हाथ पर मौजूद हैंड हेल्‍ड मेटल डिटेक्‍टर (एचएचएमडी) भले ही पैसेंजर के पूरी शरीर में घूम रहा हो, लेकिन उसकी निगाहें एक टक पैसेंजर की निगाहों को देख रहीं थी. अचानक सीआईएसएफ स्‍क्रीनर ने पैसेंजर से सवाल किया कि कमर में क्‍या है? सवाल पूछने पर इस पैसेंजर का मुंह तो नहीं खुला, पर उसकी आंखों की पुतलियां कुछ सेकेंडों के लिए जरूर फैल गई. चेक-इन बैगेज से भी निकली… पैसेंजर के आंखों की पुतलियों में हुई इस हरकत ने सीआईएसएफ स्‍क्रीनर को सबकुछ बयां कर दिया. बीते कुछ मिनटों में उसके दिगाम के खलबली मचा रहा शक अब पूरी तरह से पुख्‍ता हो चुका था. तलाशी लेने पर पता चला‍ कि पैसेंजर ने अपने कमर में विदेशी नोटों के बंडल बांध रखे हैं. इस बरामदगी के बाद इस पैसेंजर के चेक-इन बैगेज को मंगवाया गया. चेक-इन बैगेज की तलाशी लेने पर उसके भीतर से भी विदेशी करेंसी बरामद की गई. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर हिंदी बोलना पड़ गया भारी, झल्‍लाए IB अफसर ने दर्ज कराई FIR, अब तक 2 हो चुके हैं गिरफ्तार… दिल्‍ली एयरपोर्ट से ढाका जा रहे यात्री से ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अफसर ने कुछ औपचारिक सवाल पूछना शुरू किए. जैसे ही इस यात्री ने हिंदी भाषा में अपने जवाब देना शुरू किया, इमिग्रेशन अफसर का माथा ठनक गया. उसके बाद क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें. पुणे से दुबई जा रहा था आरोपी पूछताछ के दौरान इस पैसेंजर की पहचान गनेश मारकंड के रूप में हुई है. वह स्‍पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-51 से दुबई के लिए रवाना होने वाला था. इस पैसेंजर के कमर से 25000 साउदी रियाल और चेक-इन बैगेज से 57500 सउदी रियाल बरामद किए गए. बरामद की गई कुल 82500 सउदी रियाल की भारतीय करेंसी में वैल्‍यू करीब 18,40,952 रुपए आंकी गई है. आरोपी पैसेंजर को सीआईएसएफ ने कस्‍टम के हवाले कर दिया है. Tags: Airport Diaries, Airport SecurityFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 08:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed