बंजर जमीन पर चल रही थी खुदाई मिली ऐसी चीज खुल गया 5200 साल पुराना राज

5200 Year Old Revelation: ASI (आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में खुदाई कर इतिहास की परत खोलने का काम करता रहता है. केरल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अब नया खुलासा किया है.

बंजर जमीन पर चल रही थी खुदाई मिली ऐसी चीज खुल गया 5200 साल पुराना राज
नई दिल्‍ली. भारत हजारों साल पुरानी सभ्‍यता और संस्‍कृति का गढ़ रहा है. यहां के कण-कण में सैकड़ों साल पुराने इतिहास के राज छुपे हैं. भारतीय पुरातत्‍व विभाग (ASI) और देश के विभिन्‍न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की ओर से समय-समय पर गौरवशाली इतिहास के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाती रहती है. केरल यूनिवर्सिटी के आर्केलॉजिकल डिपार्टमेंट के छात्रों ने गुजरात के कच्‍छ जिले के बंजर क्षेत्र में हजारों साल पहले संपन्‍न सभ्‍यता संस्‍कृति के फलने-फूलने का पता लगाया है. बता दें कि मौजूदा समय में कच्‍छ का यह इलाका बंजर है और वहां न तो इंसान और न ही जानवरों का बसेरा है. पुरातत्‍व विभाग के छात्रों ने 5200 साल पुरानी सभ्‍यता के बारे में पता लगाने का दावा किया है. Tags: Gujarat news, National NewsFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 22:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed