शाम होते ही रेस्‍टोरेंट में सज जाता था बाजार बढ़ जाती थी रौनक एक दिन

Crime News: महाराष्‍ट्र में अवैध धंधे के एक मामले ने सभी को चौंका दिया है. पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर जब छापा मारा तो हकीकत जानकार सबका माथा ठनक गया.

शाम होते ही रेस्‍टोरेंट में सज जाता था बाजार बढ़ जाती थी रौनक एक दिन
ठाणे. रेस्‍टोरेंट, होटल, गेस्‍टहाउस आदि के नाम पर काला धंधा करने वालों की इस देश में कोई कमी नहीं है. कई बार तो इसमें पुलिस प्रशासन की मिलीभगत भी सामने आती है. हालांकि, हर मामले में ऐसा नहीं होता है. महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबकी होश उड़ा दी है. रेस्‍टोरेंट की आड़ में काला कारोबार चलाने की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके की पुलिस ने टीम गठित कर रेस्‍टोरेंट पर छापा मारा तो अफसर भी हैरान रह गए. पुलिस ने कार्रवाई कर 2 महिलाओं को मुक्‍त कराया है. दरअसल, जिस रेस्‍टोरेंट की बात हो रही है, शाम ढलते ही वहां लोगों की चहल पहल बढ़ जाती थी. लोगों अलग ही रंगीनियत में खो जाते थे. रेस्‍टोरेंट की आड़ में जिस्‍मफरोशी का धंधा बेरोकटोक चल रहा था. आखिरकार एक दिन पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली की रेस्‍टोरेंट में कुछ गलत होता है. इसके बाद स्‍थानीय पुलिस भी हरकत में आई और एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की विशेष टीम ने एक दिन रेस्‍टोरेंट पर छापा मारा. वहां का नजारा देखकर खुद पुलिसवाले भी दंग रह गए. 5 महिलाएं, 3 पुरुष….बिल्डिंग के बाहर लिखा था हॉस्पिटल, अंदर छापेमारी में मिला कुछ ऐसा, नहीं हुआ यकीन दो महिलाओं को कराया मुक्‍त महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 23 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया और 2 पीड़िताओं को मुक्त कराया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. भिवंडी के नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (AHTC) के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के बाद मंगलवार को भिवंडी में एक रेस्तरां पर छापा मारा और महिला को पकड़ा. एक महिला गिरफ्तार सेक्‍स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार भी किया है. उन्होंने बताया कि रेस्‍टोरेंट से दो महिलाओं को मुक्त कराया गया है, जिनकी उम्र क्रमश: 22 और 28 साल है. अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाएं को बचाव गृह भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143(1) (तस्करी), 143 (3) (एक से अधिक व्यक्तियों की तस्करी) और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. Tags: Crime News, National News, Thane newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed