अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ मे स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के नए सत्र 2024-25 में विद्यार्थी लिखित इम्तिहान देंगे. अब ऑप्टिकल मार्क रिकॉगनेशन (ओएमआर शीट) पर परीक्षा नहीं होगी. दरअसल कोरोना काल से अब तक ओएमआर शीट पर ही परीक्षा हो रही थी. लेकिन इस बार के नए सत्र मे आरएमपीएसयू के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि नवंबर में सत्र-2024-25 की परीक्षा लिखित में होगी.इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. एक-दो महीने में विश्वविद्यालय परिसर से कामकाज शुरू हो जाएगा.
कुलपति चंद्रशेखर ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध अलीगढ़, एटा, कासगंज और हाथरस में करीब 364 महाविद्यालय हैं. कोरोना संक्रमण वर्ष 2019 के आखिर के शुरू हुआ था. वर्ष 2019-2020 में छात्रों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया गया था, परीक्षा नहीं हुई थी. वर्ष 2020-2021 से ओएमआर शीट पर परीक्षा हो रही है. वर्ष 2022-23 और 2023-24 में भी ओएमआर शीट से परीक्षा हुई.
हालांकि शिक्षाविद उच्च शिक्षा में ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने के पक्षधर नहीं थे. इसे खत्म करने के लिए अनुरोध भी किया था. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से उस वक्त यह भी तर्क दिया कि उनके पास संसाधन नहीं हैं, क्योंकि विश्वविद्यालय का भवन निर्माणाधीन है. अब विवि ने स्पष्ट किया है कि ओएमआर शीट से परीक्षा का सिलसिला अब खत्म होने जा रहा है.
Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 17:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed