एलन मस्क का नया ट्वीट सुर्खियों में दिखाई डाइट कोक और रिवाल्‍वर की फोटो कहा- मेरी बेडसाइड टेबल

ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ट्वीट कर अपने बेड साइड टेबल की फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्‍होंने लिखा है कोस्‍टर की कमी के लिए कोई बहाना नहीं. उनके इस ट्वीट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने इसे गलत कहा है. यूजर्स ने कहा है कि एलन मस्‍क ने हथियारों को सपोर्ट किया है.

एलन मस्क का नया ट्वीट सुर्खियों में दिखाई डाइट कोक और रिवाल्‍वर की फोटो कहा- मेरी बेडसाइड टेबल
हाइलाइट्सट्विटर के मालिक एलन मस्‍क का ट्वीट हुआ वायरल डाइट कोक और रिवाल्‍वर की फोटो की पोस्‍ट लिखा- कोस्टर की कमी के लिए कोई बहाना नहीं नई दिल्‍ली. दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) का ताजा ट्वीट सुर्खियों में है. इसमें उन्‍होंने अपने बेडसाइड टेबल की फोटो पोस्‍ट की है और लिखा है ‘कोस्टर की कमी के लिए कोई बहाना नहीं.’ इस फोटो में दो रिवाल्‍वर दिखाए हैं जो फिल्‍मी खिलौने की तरह लग रहे हैं. साथ ही कुछ डाइट कोक की कैन्‍स रखी हुई हैं. एक अलग ट्वीट में उन्‍होंने कोस्‍टरों की कमी के लिए माफी मांगी. एलन मस्‍क के इस ट्वीट पर कुछ ही समय में करीब 70,000 लाइक्‍स और 5000 से ज्‍यादा रीट्वीट और कई कमेंट्स मिले हैं. कोई उन्‍हें रिवाल्‍वर की फोटो पोस्ट करने पर गन कल्‍चर का सपोर्ट करने वाला बता रहा है तो कुछ ने कोक पीने को लेकर टिप्‍पणी की है. एक यूजर ने कहा कि आप इंसानियत और शांति के पैरोकार हैं, फिर ये रिवाल्‍वर किसलिए. “ट्विटर कंपनी टॉक” से कुछ स्लाइड्स साझा कीं. हेट स्पीच इंप्रेशन ड्रॉपिंग से लेकर ब्लू वेरिफाइड को फिर से लॉन्च करने तक, एलोन मस्क की “ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप” स्लाइड्स ने बहुत ध्यान खींचा. अगले शुक्रवार को लॉन्चिग करने का इरादा  इस बीच, ट्विटर सत्यापित चिह्न को “अस्थायी रूप से अगले सप्ताह” रोल आउट करने की योजना बना रहा है. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह घोषणा की. “देरी के लिए खेद है, हम अस्थायी रूप से अगले सप्ताह शुक्रवार को सत्यापित लॉन्च कर रहे हैं. कंपनियों के लिए सोने का चेक, सरकार के लिए ग्रे चेक, व्यक्तियों के लिए नीला (सेलिब्रिटी या नहीं) और चेक के सक्रिय होने से पहले सभी सत्यापित खातों को मैन्युअल रूप से प्रमाणित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दर्दनाक, लेकिन आवश्यक,” . ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Elon Musk, TwitterFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 23:51 IST