धोती पहनकर मॉल में पहुंचा बुजुर्ग सिक्‍योरिटी गार्ड ने रोका फ‍िर

बेंगलुरु में एक बुजुर्ग शख्‍स धोती पहनकर फ‍िल्‍म देखने के ल‍िए मॉल पहुंचा. लेकिन वहां ऐसा कांड हो गया क‍ि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. लोग इसे लेकर काफी गुस्‍से में हैं.

धोती पहनकर मॉल में पहुंचा बुजुर्ग सिक्‍योरिटी गार्ड ने रोका फ‍िर
मॉल का कोई ड्रेस कोड तो नहीं होता. लेकिन बेंगलुरु के एक मॉल में ऐसी घटना सामने आई क‍ि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. दरअसल, एक बुजुर्ग शख्‍स फ‍िल्‍म देखने के ल‍िए मॉल पहुंचा. लेकिन वह धोती पहने हुए था. यह देखकर वहां तैनात सिक्‍योरिटी गार्ड ने रोक ल‍िया. फ‍िर बुजुर्ग ने ऐसा कांड क‍िया क‍ि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं क‍ि धोती पहने एक बुजुर्ग आदमी मॉल के सामने खड़ा है. वह अपने बेटे के साथ फ‍िल्‍म देखने के ल‍िए बेंगलुरु के जीटी मॉल पहुंचा था. लेकिन जैसे ही उसने अंदर जाने की कोश‍िश की, वहां मौजूद सिक्‍योरिटी गार्ड ने उसे रोक ल‍िया. अंदर जाने से मना कर दिया. कहा जा रहा है क‍ि बुजुर्ग व्‍यक्‍त‍ि के पहनावे के कारण उन्‍हें अंदर जाने से मना कर दिया गया. आरोप तो ये भी है क‍ि सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा क‍ि पहले पैंट पहनकर आइए. फ‍िर अंदर जाने देंगे. #BreakingNews | Farmer in dhoti denied entry into G. T. Mall in #Bengaluru Avantika Singh @reethu_journo pic.twitter.com/I4x2r5i2hf — jharkhabar.com (@CNNnews18) July 17, 2024

सिक्‍योरिटी गार्ड को बुजुर्ग शख्‍स समझाने की कोश‍िश कर रहे हैं. वे बता रहे हैं क‍ि कहीं से आ रहे हैं, इसल‍िए कपड़े नहीं बदल सकते. उन्‍हें अंदर जाने दिया जाए. वरना फ‍िल्‍म छूट जाएगी. लेकिन मॉल के सुपरवाइजर उन्‍हें अंदर जाने से मना कर देते हैं. साफ कहते हैं क‍ि यहां एक व्‍यवस्‍था लागू है क‍ि आप इस तरह के कपड़े में अंदर नहीं जा सकते.

सोशल मीडिया साइट एक्‍स पर वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस घटना को लेकर कर्नाटक सरकार पर न‍िशाना साधा. उन्‍होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक कांग्रेस किसान विरोधी है. उधर, वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स का गुस्‍सा फूट पड़ा. कर्नाटक के कई क‍िसान संगठन सड़क पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन क‍िया.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, Shocking news, Weird news