इसे कहते हैं बराबर का हिसाब दारोगा भर्ती में महिलाओं को 50-50 की मिली हकदारी
इसे कहते हैं बराबर का हिसाब दारोगा भर्ती में महिलाओं को 50-50 की मिली हकदारी
Jehanabad News: आधी आबादी को उनका पूरा अधिकार मिले इसको लेकर हमारे समाज और राजनीति में प्राय: चर्चा होती रहती है. इस बार बिहार दारोगा भर्ती में जहानाबाद जिले से चयनित दारोगा की सूची ऐसी सोच रखने वालों को खुश कर देगी. इस बार जहानाबाद में महिलाओं के लिए फिफ्टी-फिफ्टी हिस्सेदारी की मांग पूरी हो गई है.
हाइलाइट्स जहानाबाद जिले से इस बार 24 अभ्यार्थी बने दारोगा. अंतिम रूप से चयनित 24 दारोगा में 12 महिलाएं हैं. मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य पूरा.
राजीव रंजन विमल/जहानाबाद. बीपीएससी की परीक्षा हो या फिर दारोगा भर्ती बहाली समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं, बेटियां सफलता हासिल कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में हर रोज अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं. बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा में 1275 वैकेंसी के विरुद्ध 822 पुरुष 450 महिला और तीन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. ट्रांसजेंडर को छोड़कर अन्य सभी कोटी की सभी रिक्तियां भरी गई हैं. जहानाबाद की बात करें तो 24 अभ्यर्थियों में से 12 लड़कियां सफल हुई हैं. मतलब आधी आबादी को आधा अधिकार. विशेष बात यह कि चयनित अभ्यर्थियों में ज्यादातर अति सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. कई तो पहले से बिहार पुलिस में सिपाही हैं.
गुरुवार को फाइनल सेलेक्शन के बाद सभी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किये गए. जहानाबाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वेरिफिकेशन के बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय और बिहार सरकार के स्तर से सब इंस्पेक्टर की बहाली हुई है इसका वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है
बता दें कि बिहार दारोगा भर्ती को लेकर के प्रारंभिक लिखित परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी. 536754 अभ्यर्थी इसमें सम्मिलित हुए थे. इनमें से मुख्य परीक्षा के लिए 25405 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए. 25 जनवरी को परीक्षा का परिणाम जारी हुआ. मुख्य लिखित परीक्षा 2 फरवरी 2024 को आयोजित की गई. इसमें 7623 अभ्यर्थी सफल हुए जो शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए क्वालीफाई किये.
जहानाबाद से अभ्यर्थियों का चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 जून से 19 जून तक पटना के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग में आयोजित किया गया. इसमें 6788 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए और 835 अभ्यर्थी एब्सेंट रहे. शारीरिक दक्षता शैक्षणिक योग्यता आयु और आरक्षण के बाद 3727 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयन के लिए योग्य पाए गए. इन्हीं अभ्यर्थियों में से 1275 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. जिनमें जहानाबाद जिले से 24 अभ्यर्थी शामिल हैं. इनका अपने अपने जिलों में 6 और 7 अगस्त को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया.
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 06:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed