नून रोटी खाएंगे परजब होटल मैनेजमेंट की डिग्री लिए छात्र का अरमान अभिशाप बना
नून रोटी खाएंगे परजब होटल मैनेजमेंट की डिग्री लिए छात्र का अरमान अभिशाप बना
Begusarai News: कोई भी युवक का सपना होता है कि पढ़ाई के बाद वह अच्छी सैलरी वाली नौकरी करे. लेकिन, जब अरमान अभिशाप जाए तो सारे सपने चकनाचूर हो जाते हैं. होटल मैनेजमेंट किये हुए बेगूसराय के एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ जब वह एक एजेंट के चक्कर मे फंस गया. विदेश जाकर जब उसे फंसने का अनुभव हुआ तो उसके पांव तले की जमीन निकल गई. सांसद गिरिराज सिंह की पहल से वह घर वापसी में सफल रहा है, लेकिन इसकी कहानी हमारे युवाओं को सीख देने वाली है.
हाइलाइट्स एक साल से ओमान में फंसा रहा बेगूसराय का रौशन अपने घर लौटा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मदद से रौशन की हो पाई घर वापसी. इकलौते बेटे की घर वापसी पर रौशन कुमार के घर खुशी का माहौल.
बेगूसराय. नौकरी और मोटा पगार का सपना हर किसी का होता है. लेकिन, एक होटल मैनेजमेंट किये लड़के का यह अरमान तब अभिशाप बन गया जब वह ओमान बड़े सपने के साथ गया, लेकिन एजेंट के चक्कर मे फंस गया. विदेश में फंसने का जब एहसास हुआ तो सपना चकनाचूर हो गया. वीजा भी जब्त कर लिया गया था. ऐसे में जब उसके परिजन बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिलकर फरियाद लगायी तब उसकी घर वापसी हो पाई. इकलौते बेटे के घर वापसी से घर में खुशी लौटी है. हम बात कर रहे हैं भगवानपुर प्रखंड के दहिया के कारपेंटर बलवंत शर्मा के इकलौते पुत्र रौशन कुमार की. रौशन के घर वापस लौटने पर उनसे मिलने सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय उनके घर पहुंचे और पूरी जानकारी प्राप्त की. साथ ही उसे अंगवस्त्र से सम्मानित किया.
रौशन होटल मैनेजमेंट किये हुए है. रौशन ने बताया कि वह देहरादून प्लेसमेंट एजेंसी के संपर्क में आया था. कंपनी ने 80 हजार प्रतिमाह मिलने की बात कहकर ओमान भेजने की बात कही. पासपोर्ट बनवाया और उत्साह के साथ एक साल पहले 3 दिसम्बर 2023 को मुम्बई एयरपोर्ट से ओमान के मस्कट जाने के लिए पहुंचा. वहां फ्लाइट में जाने वक्त कंपनी कागज दिया जिसमें 80 हजार की जगह 26 हजार का महीना ही लिखा था. लेकिन एयरपोर्ट से लौट नहीं सकता था. वह ओमान के मस्कट पहुंचा जहां उसे पता चला कि कंपनी ने उसे भी एसफोर नामक कंपनी के हवाले किया है. उसकी ड्यूटी वहां फाइव स्टार मैरक्योर होटल में लगी. बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड के दहिया मेंं रौशन के घर खुशी का माहौल.
गरुद्वारे में मिली शरण
रौशन ने बताया कि 5 महीने के बाद उससे पासपोर्ट बैंक में एकाउंट खोलवाने के नाम पर कंपनी लिया और उसके बाद देने से इनकार कर दिया. समय के साथ उसे लगा कि यहां फंस चुके हैं. पासपोर्ट मांगने पर धमकी ही मिलती थी. अगस्त 2024 में वह उस कंपनी के चंगुल से भाग कर वहां कि भारतीय एम्बेसी से संपर्क किया. एम्बेसी कंपनी से बात कर फिर उसे उस कंपनी के पास भेजा, लेकिन वहां उसे टॉर्चर किया गया. तब वह उसी दिन छुपते छुपाते भाग निकला. रात कहीं कटी. अगले दिन एम्बेसी गया तो उसे गुरुद्वारा में रहने की व्यवस्था दी गयी जहां भोजन फ्री में मिल जाता था. इकलौते बेटे रौशन की घर वापसी के बाद पिता कारपेंटर बलवंत शर्मा सांसद गिरिराज सिंह को धन्यवाद दे रहे.
स्वदेश में रहने की कसम
इधर, उसके परिजन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से बेगूसराय में मिले. गिरिराज सिंह ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप का निवेदन किया तब वहां की एम्बेसी हरकत में आई. जिस कंपनी ने उसका पासपोर्ट जब्त किये थे उससे 26 दिसम्बर 2024 को पासपोर्ट लेकर पीड़ित रौशन को भारतीय एम्बेसी ने दिया और वहां से लखनऊ 28 दिसम्बर का फ्लाइट का टिकट भी दिया. लेकिन, डरा सहमा रौशन खुद अगले दिन 27 दिसम्बर का मुम्बई का फ्लाइट का टिकट लेकर स्वदेश वापस लौटा है. अपने घर दहिया आये रौशन सांसद प्रतिनिधि को अपनी पीड़ा बताते हुए रोने लगा. कहा डर से नींद नहीं आती थी. नींद का टैबलेट खाना पड़ता था. रौशन ने कहा कि नून रोटी खा लें लेकिन युवा ऐसे कंपनी के झांसे में विदेश नहीं जाए. सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने रौशन के परिवारवालों की भरपूर मदद की.
घरवालों की आंखों में खुशी के आंसू
रौशन ने बताया कि हम तो हमारे सांसद गिरिराज सिंह के पहल से वापस आ गए, लेकिन सैकड़ों लोग वहां ऐसे ही फंसे हुए हैं. उसके पिता और दादा जी ने कहा कि अब कभी विदेश नहीं जाने देंगे, आज गिरिराज सिंह नहीं होते तो मेरा बेटा वापस नहीं आता. रौशन के पिता बलवंत शर्मा ने बताया कि इकलौते बेटे के फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद से उसकी मां मरणासन्न हो गई थी. परिवार के लोगों ने सांसद के प्रति आभार जताया. भाजपा नेता प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि गिरिराज सिंह को जानकारी मिलने के बाद से इनके ग्रामीण प्रमोद जी लगातार संपर्क में थे. मंत्री जी के प्रयास से रौशन सकुशल वापस आये हैं. परिवार रोते हुए मंत्री जी से बेटे की वापसी के लिए मिले थे उनके घर पर पहुंचा तो आज खुशी के आंसू देख रहा था.
Tags: Begusarai news, Bihar latest news, Giriraj singhFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 15:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed