मोकामा-बेगूसराय-लखीसराय रूट के राजेंद्र सेतु पर मेगा ब्लॉक जानिये टाइमिंग

Begusarai Rajendra Setu News: सड़क मार्ग की मरम्मत को लेकर पुल के सड़क मार्ग को बंद रखने के लिए रेलवे की ओर से पहले से ही पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है. दोनों जिला प्रशासन की स्वीकृति मिलने के बाद सड़क मार्ग पर आवागमन बंद किया गया है.

मोकामा-बेगूसराय-लखीसराय रूट के राजेंद्र सेतु पर मेगा ब्लॉक जानिये टाइमिंग
पटना/बेगूसराय. मरम्मत कार्य को लेकर बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह और बेगूसराय के बीच राजेंद्र सेतु में मेगा ब्लॉक किया जा रहा है. ऐसे में नेशनल हाईवे 31 के रास्ते पटना के मोकामा और बेगूसराय जाने वाले यात्री राजेंद्र सेतु से होकर यात्रा की योजना बनाने से पहले टाइमिंग जान लें. यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना जारी करते हुए प्रशासन ने बताया है कि गुरुवार की रात से शुक्रवार सुबह तक राजेंद्र सेतु से आवागमन पूर्णत: बाधित रहेगा. इस दौरान राजेंद्र सेतु में मरम्मत कार्य किया जाना है, जिसे लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया है. इसी वजह से गुरुवार की रात 10 बजे से शुक्रवार की सुबह 6 तक के लिए राजेंद्र सेतु से किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी. राजेंद्र सेतु के मरम्मत कार्य में लगी कंपनी एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर (डीपीएम) अरुण गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए लोगों को वैकल्पिक मार्ग प्रयोग करने की सलाह दी है. बता दें कि यह पुल बेगूसराय से पटना के मोकामा और लखीसराय को कनेक्ट करता है. डीपीएम अरुण गुप्ता ने बताया कि राजेन्द्र पुल के सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्पेन संख्या 10 के समीप पूरब साइड में 122 मीटर की लंबाई में सड़क मार्ग के स्लैब का कंक्रीट किया जाना है. इसके कारण गुरुवार की रात 10 बजे से शुक्रवार की सुबह 6 बजे तक इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. बता दें कि सड़क मार्ग की मरम्मत को लेकर पुल के सड़क मार्ग को बंद रखने के लिए रेलवे की ओर से पहले से ही पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है. दोनों जिला प्रशासन की स्वीकृति मिलने के बाद सड़क मार्ग पर आवागमन बंद कर काम तेजी से करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान पुल के सिमरिया साइड तथा हाथीदह साइड में संबंधित जिला प्रशासन से पुलिस बल उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ एजेंसी के प्राइवेट सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं. बता दें कि 65 करोड़ की लागत से राजेन्द्र पुल के मरम्मत का कार्य अप्रैल 2023 से चल रहा है. मरम्मत कार्य 2024 के अंतिम महीने तक पूरा करने का लक्ष्य है. बताया जा रहा है कि सड़क के पुराने स्लैब की कटाई करने के बाद नया स्लैब ढ़ाला जा रहा है. इस दौरान वन-वे व्यवस्था के तहत दोनों ओर से 30-30 मिनट के अंतराल पर वाहन का परिचालन कराया जा रहा है. सड़क मार्ग से नीचे से गुजरने वाले रेल मार्ग पर मलवा नहीं गिरे तथा रेल विद्युत तार से परेशानी नहीं हो इसके लिए मैट लगाए गए हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बिहार के सिमरिया में गंगा नदी पर सिक्स लेन सड़क और डबल लेन रेल पुल बनवा रही है. पूर्वोत्तर भारत को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण दोनों पुल 2024 तक बनकर तैयार होने का लक्ष्य है, लेकिन इस दोनों पुल के बन जाने पर भी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के प्रयास से आजादी के बाद देश में गंगा नदी पर बने सबसे पहले रेल-सह-सड़क पुल राजेन्द्र सेतु का अस्तित्व समाप्त नहीं होगा. FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 07:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed