क्या मोतिहारी के बाद बेगूसराय में फैल रहा जाली नोटों के कारोबार का जाल

Begusarai News: आगामी वर्ष बिहार में चुनाव भी होना है और इसको लेकर पुलिस अभी से चुस्त दुरुस्त दिखाई दे रही है. इस बीच बेगूसराय में जाली नोट का मामला सामने आने के बाद से पुलिस विभाग चौकन्ना हो गया है. दरअसल, बेगूसराय के सुदूर इलाके में जाली नोट का मिलने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

क्या मोतिहारी के बाद बेगूसराय में फैल रहा जाली नोटों के कारोबार का जाल
बेगूसराय. बीते एक पखवाड़े में मोतिहारी में जाली नोटों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है. अब जाली नोटों के तार बेगूसराय से भी जुड़ने लगे हैं और इसको लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो लाख सात हजार जाली नोट भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त आरोपी के तार अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय भी हो सकते हैं. यहां सवाल यह उठता है कि आखिर जाली नोट बेगूसराय में पहुंचे कैसे, दूसरा सवाल यह कि आखिर तस्करों के द्वारा जाली नोट को कहां छपाने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि, पुलिस ने स समय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जाली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अमर कुमार उर्फ मृत्युंजय भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में की गई है जो बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा के रहने वाला है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस को शक है कि इसमें कई और लोग जुड़े हो सकते हैं. इस बात की संभावना बेगूसराय के एसपी मनीष ने भी जताई है. बेगूसराय एसपी ने कहा है कि सुरक्षा के उद्देश्य से कहा है कि अभी इस बात को लीक नहीं किया जा सकता. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इनके तार कितने गहरे हैं. जाली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अमर कुमार उर्फ मृत्युंजय भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में की गई है जो बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा के रहने वाला है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. वहीं पुलिस ने दूसरी सफलता हासिल करते हुए एक निजी फाइनेंस कंपनी में लूट मामले का भी उद्भेदन किया है. गौरतलब है कि गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर रक्सी चौक के समीप 11 अगस्त को अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कर्मी से चालीस हजार लूट की घटना को अंजाम दिया था. उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बालिग एवं एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है तथा पूछताछ कर रही है. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास एक देसी कट्टा एक बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्त में आए अपराधियों की पहचान कुणाल कुमार नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन के रहने वाले, वहीं गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सौरभ कुमार उर्फ सोल्जर बखरी थाना क्षेत्र के सोनमां के रहने वाले रंजन कुमार के रूप में की गई है. Tags: Begusarai Crime News, Begusarai news, Bihar crime news, Bihar News, Fake Currency Thug Arrested, Fake NotesFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed