UPSC मेंस पास करने वाले कैसे बनेंगे IAS IPS अब आगे क्या करना होगा
UPSC मेंस पास करने वाले कैसे बनेंगे IAS IPS अब आगे क्या करना होगा
UPSC Mains Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करके IAS, IPS जैसे अधिकारी बनते हैं. हाल ही में यूपीएससी मेंस के नतीजे घोषित हुए हैं. सवाल यह उठता है कि इस परीक्षा में पास होने वालों को अब आगे क्या करना होगा?
UPSC Mains Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2024)के सिविल सेवा परीक्षा (CSE)मेन्स के नतीजे घोषित हो गए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी मेंस की परीक्षा दी हो, वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.अब सवाल यह उठता है कि मेन्स क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को आगे क्या करना होगा, तो आपको बता दें कि यूपीएससी मेंस की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इस राउंड में सेलेक्ट होने वालों को ही आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) बनने का मौका मिलेगा.
UPSC Mains Result 2024: 14 हजार में से कितने पास
संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी मेंस की परीक्षा 20 से 29 सितंबर के बीच हुई थी. इस परीक्षा में कुल 14627 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन जब नतीजे आए तो कुल 2845 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया.
UPSC Mains DAF: भरना होगा DAF फॉर्म
यूपीएससी मेंस पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए DAF फॉर्म भरना होगा इसे डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) यह फॉर्म 13 से 19 दिसंबर के बीच भरे जाएंगे इस फॉर्म में अभ्यर्थियों को अपनी पूरी डिटेल्स देनी होगी इसके आधार पर ही उम्मीदवारों को यूपीएससी के दिल्ली ऑफिस इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा
UPSC IAS IPS Interview: कब होंगे इंटरव्यू
यूपीएससी मेंस में चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू कब होंगे, इसकी अभी तारीख घोषित नही की गई है. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही इंटरव्यू की तारीख भी घोषित की जाएगी. आयोग की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि अगर कोई अभ्यर्थी अपना समन डाउनलोड नहीं कर पा रहे हों, तो वह तुरंत लेटर या 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 पर फोन करके आयोग के ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही आयोग ने 011-23387310, 011-23384472 पर फैक्स करने या ई मेल csm-upsc@nic.in के माध्यम से भी संपर्क करने को कहा है.
Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc result, UPSC resultsFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 10:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed