IAS टीना डाबी कितने घंटे पढ़ाई करती थीं टॉपर बनने के लिए जानें खास ट्रिक्स

Tina Dabi IAS: आईएएस टीना डाबी देश की सबसे लोकप्रिय आईएएस अफसरों में शामिल हैं. साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद से वह अक्सर ही चर्चा में रहने लगी हैं. सोशल मीडिया पर एक स्टडी शेड्यूल वायरल हो रहा है, जिसे टीना डाबी का बताया जा रहा है. जानिए यूपीएससी टॉपर बनने के लिए कैसे करें पढ़ाई.

IAS टीना डाबी कितने घंटे पढ़ाई करती थीं टॉपर बनने के लिए जानें खास ट्रिक्स
नई दिल्ली (Tina Dabi IAS Study Schedule). आईएएस टीना डाबी ने साल 2015 में हुई यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. वह स्कूल-कॉलेज में भी टॉपर रही हैं. उनके परिवार में सभी सरकारी अफसर हैं. आईएएस टीना डाबी अब भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन कुछ सालों पहले तक उनकी हर पोस्ट गजब वायरल होती थी (Tina Dabi IAS Instagram). अभी भी 15 लाख से ज्यादा यूजर्स उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. आईएएस टीना डाबी की तरह यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के लिए आप उनके स्टडी शेड्यूल के हिसाब से पढ़ाई कर सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक टाइम टेबल शेयर किया जा रहा है, जिसे टीना डाबी का बताया जा रहा है. हम इसकी पुष्टि तो नहीं करते हैं कि वह आईएएस टीना डाबी का स्टडी शेड्यूल है या नहीं, लेकिन अगर आप यूपीएससी परीक्षा या किसी अन्य सरकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इस पर नजर डाल सकते हैं. UPSC Exam Preparation Tips: आखिरी 3 महीने में कैसे करें पढ़ाई? आईएएस टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी, जबकि यह शेड्यूल 2017 का है. हो सकता है कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह शेड्यूल तैयार किया हो. इसमें उन्होंने आखिरी 3 महीने की स्ट्रैटेजी पर फोकस किया है. इसमें वह रोजाना 11 घंटे पढ़ाई करने की सलाह दे रही हैं. यूपीएससी टॉपर टीना डाबी आईएएस से जानिए, सिविल सर्विस परीक्षा में पास होने के बेस्ट टिप्स. बता दें कि आईएएस टीना डाबी फिलहाल राजस्थान के बाड़मेर में पोस्टेड हैं. यह भी पढ़ें- महिला सरपंच ने घूंघट ओढ़कर अंग्रेजी में दिया भाषण, मुस्कुराईं टीना डाबी, खूब बजाईं तालियां UPSC Syllabus: टॉपिक्स को कैसे बांटें? यूपीएससी परीक्षा में पास होने के लिए अपने टॉपिक्स को 3 कैटेगरी में बांटकर पढ़ाई करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है- बड़े टॉपिक- 3 घंटे मीडियम टॉपिक- 2 घंटे पहले पढ़े जा चुके टॉपिक- 3 घंटे सुबह 7 बजे- उठकर फ्रेश हों सुबह 7.30 बजे- अखबार पढ़ें सुबह 8.30 बजे- नाश्ता करें सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक- पढ़ाई का पहला स्लॉट (3 घंटे) दोपहर 12 से 1 बजे- करेंट अफेयर्स रिवीजन (1 घंटे) दोपहर 1 से 2 बजे तक- लंच दोपहर 2 से 3 बजे तक- रेस्ट टाइम दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक- पढ़ाई का दूसरा स्लॉट (2 घंटे) शाम 5 से रात 8 बजे तक- टॉपिक्स का रिवीजन (3 घंटे) रात 8 से 9 बजे तक- डिनर रात 9 से 11 बजे तक- पढ़ाई का तीसरा स्लॉट (2 घंटे) रात 11 से 12 बजे तक- रेस्ट टाइम रात 12 बजे- सोने का टाइम यह भी पढ़ें- बीटेक की 10 कम पॉपुलर ब्रांच, डिग्री मिलते ही पक्की होगी लाखों वाली नौकरी UPSC Exam Tips: ध्यान में रखें ये 5 टिप्स यूपीएससी स्टडी शेड्यूल में 5 खास टिप्स पर फोकस करने की भी बात की गई है. इससे यूपीएससी परीक्षा में बेहतर मार्क्स स्कोर करने में मदद मिलेगी- 1- यह स्टडी प्लान सिर्फ सजेस्टिव है यानी इसका इस्तेमाल सलाह/आइडिया के तौर पर किया जा सकता है. आप इसमें अपने हिसाब से फेरबदल कर सकते हैं. 2- यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा देने से पहले हर विषय के हर टॉपिक को कम से कम 3 बार रिवाइज करें. इससे गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. 3- अपना टाइमटेबल खुद बनाएं. इस बात की जानकारी सिर्फ आपको ही होगी कि किस टॉपिक को पढ़ने में 2 घंटे लगेंगे और किसमें 3 घंटे. 4- आप जो भी पढ़ रहे हैं, उसका रिवीजन अगले हफ्ते ही कर लें. इससे आप टॉपिक्स को भूलेंगे नहीं और मेमोरी फ्रेश होती रहेगी. 5- यूपीएससी परीक्षा डेट तक हेल्दी डाइट लें. बाहर का खान-पान अवॉइड करें और 7 घंटे की अच्छी नींद लें. इससे आपकी सेहत ठीक रहेगी. Tags: IAS Tina Dabi, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 11:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed