मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स की बहार किसी में भी लें एडमिशन जान लें योग्यता
मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स की बहार किसी में भी लें एडमिशन जान लें योग्यता
MBA Diploma Courses in India: ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके स्टूडेंट्स एमबीए के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इससे उन्हें 6 महीने से 1 साल में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट ऑफर कर दिया जाएगा. एमबीए डिप्लोमा कोर्स करके भी मैनेजमेंट के क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं. एमबीए डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने से पहले जानिए इसके लिए जरूरी योग्यता.
नई दिल्ली (MBA Diploma Courses in India). इंडियन एजुकेशन सिस्टम काफी फ्लेक्सिबल है. इसमें डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं. स्टूडेंट्स अपने टाइम और बजट के हिसाब से बेस्ट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स की तरह एमबीए के भी कई डिप्लोमा कोर्स होते हैं. इनमें से ज्यादातर में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. डिप्लोमा इन एमबीए कोर्स का सिलेबस डिग्री कोर्स से अलग होता है.
विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेज और इंस्टीट्यूट में एमबीए का डिप्लोमा कोर्स ऑफर किया जाता है (Diploma in Management). ये कोर्स आमतौर पर 6 महीने से 1 साल तक की ड्यूरेशन के होते हैं. मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स हासिल करके बिजनेस मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं. आप चाहें तो ग्रेजुएशन के बाद या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी इसमें एडमिशन ले सकते हैं. एमबीए डिप्लोमा कोर्स में स्पेशलाइजेशन पर फोकस किया जाता है. इसलिए अपनी रुचि के क्षेत्र में ही एडमिशन लें.
MBA Diploma Courses List: एमबीए डिप्लोमा कोर्स के प्रकार
एमबीए डिप्लोमा कोर्स कई तरह के होते हैं. जानिए एमबीए के 10 ऐसे कोर्स (MBA Courses), जिनमें आप डिप्लोमा कर सकते हैं-
1. डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (डीबीएम)
2. डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट (डीएमएम)
3. डिप्लोमा इन फाइनेंस मैनेजमेंट (डीएफएम)
4. डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (डीएचआरएम)
5. डिप्लोमा इन ऑपरेशन्स मैनेजमेंट (डीओएम)
6. डिप्लोमा इन इंटरनेशनल बिजनेस (डीआईबी)
7. डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिप (डीई)
8. डिप्लोमा इन सप्लाई चेन मैनेजमेंट (डीएससीएम)
9. डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (डीएचएम)
10. डिप्लोमा इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट (डीएचसीएम)
यह भी पढ़ें- बहुत खास हैं ये 5 ऑनलाइन कोर्स, 1 की भी कर ली पढ़ाई तो सेट होगी लाइफ
Diploma in Management Eligibility: डिप्लोमा इन मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए योग्यता
1. ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) कम से कम 50% अंकों के साथ.
2. 10+2+3 शिक्षा प्रणाली का पालन करना जरूरी है.
3. कुछ मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कैट, मैट, जीमैट, सीएमएटी जैसे एंट्रेंस एग्जाम का स्कोर मांगा जाता है.
4. कुछ मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है.
Diploma in Management Benefits: डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के फायदे
1. बिजनेस मैनेजमेंट में विशेषज्ञता
2. कार्य कौशल में सुधार
3. नेटवर्किंग के अवसर
4. करियर में ग्रोथ के अवसर
5. बिजनेस शुरू करने के लिए तैयारी
यह भी पढ़ें- 1, 2 या 5 नहीं, 9 तरह का होता है एमबीए, डिग्री मिलते ही लाखों की सैलरी पक्की
Tags: Career Guidance, Career Tips, Top management collegeFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 06:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed