बोर्ड परीक्षा की तैयारी में न करें ये गलतियां हो जाएंगे फेल बर्बाद होगा साल

CBSE, UP Board Exam Mistakes: सीबीएसई, एमपी, बिहार, झारखंड, यूपी समेत ज्यादातर बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच होंगी. इन दिनों 10वीं, 12वीं के करोड़ों स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे होंगे. इस समय जरा सी भी लापरवाही आपको बोर्ड परीक्षा में फेल कर सकती है. जानिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान किन गलतियों से बचना जरूरी है.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में न करें ये गलतियां हो जाएंगे फेल बर्बाद होगा साल
नई दिल्ली (CBSE, UP Board Exam Mistakes). सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी, महाराष्ट्र और यूपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 शेड्यूल जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 डेटशीट भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. बोर्ड परीक्षा से 1-2 महीने पहले की गई एक छोटी सी गलती भी पूरा साल बर्बाद कर सकती है. बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी करने के लिए एक सही स्ट्रैटेजी बनाना जरूरी है. हर दिन शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करें और उसमें कोई लापरवाही न करें. आप जो भी पढ़ें, उसका रिवीजन भी करते रहें. इससे हर टॉपिक दिमाग में फ्रेश रहेगा. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप कितने घंटे पढ़ाई करते हैं, यह मैटर नहीं करता है. घंटों के बजाय आपका फोकस इस पर होना चाहिए कि आप जितनी देर भी पढ़ाई करें, मन और एकाग्रता के साथ करें. Board Exam Mistakes: बोर्ड परीक्षा 2025 में न करें ये गलतियां 1. शेड्यूल नहीं बनाना: कई स्टूडेंट्स बिना किसी शेड्यूल के परीक्षा की तैयारी करते हैं, जोकि गलत है. बोर्ड एग्जाम 2025 टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने से हर विषय को समय देना आसान हो जाता है. 2. सिलेबस को न समझना: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सिलेबस चेक करते रहें. सिलेबस को ठीक तरह से न समझने पर परीक्षा के दौरान परेशानी हो सकती है. 3. मॉक टेस्ट न अटेंप्ट करना: बोर्ड परीक्षा की तैयारी के समय मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट अटेंप्ट करना जरूरी है. ऐसा न करने पर आपको एग्जाम पैटर्न समझने और टाइम मैनेजमेंट करने में दिक्कत होगी. 4. पढ़ाई में फोकस न रखना: परीक्षा की तैयारी के दौरान ध्यान केंद्रित रखना जरूरी है. पढ़ाई करते समय दिमाग कहीं और होने पर किसी भी टॉपिक को याद रखना मुश्किल हो जाएगा. यह भी पढ़ें- बदल सकता है NEET पैटर्न, तय हो सकती है अटेंप्ट लिमिट, जानिए 2025 का प्लान 5. हेल्थ के प्रति लापरवाही: परीक्षा की तैयारी के दौरान सेहत और स्ट्रेस मैनेजमेंट की उपेक्षा करना गलत है. इससे आपकी पढ़ाई पर असर पड़ सकता है. 6. सलाह को नजरअंदाज करना: परीक्षा की तैयारी के लिए टीचर्स, सीनियर्स या अभिभावकों से मिलने वाली सलाह को नजरअंदाज करना किसी गलती से कम नहीं है. 7. पिछले सालों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास न करना: पिछले सालों के प्रश्न पत्रों की प्रैक्टिस करके एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने में मदद मिलती है. 8. टाइम मैनेजमेंट की कमी: टाइम मैनेजमेंट किसी भी परीक्षा की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे परीक्षा को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी. यह भी पढ़ें- सुबह 4 घंटे और रात में 2 घंटे, जेईई परीक्षा के लिए ऐसे बनाएं दिनभर का शेड्यूल 9. स्टडी मटीरियल की कमी: सही स्टडी मटीरियल से पढ़ाई न करने पर जरूरी टॉपिक मिस हो सकते हैं. साथ ही कॉन्सेप्ट को समझना भी मुश्किल हो जाएगा. 10. आत्मविश्वास की कमी: बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी करते समय खुद पर कॉन्फिडेंस होना जरूरी है. बोर्ड रिजल्ट को लेकर खुद पर भरोसा होना चाहिए. Tags: Board exams, BSEB EXAM, Cbse board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 14:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed