बहुत खास हैं ये 5 ऑनलाइन कोर्स 1 की भी कर ली पढ़ाई तो सेट होगी लाइफ

Job Oriented Online Courses: इन दिनों ऑनलाइन कोर्सेस काफी डिमांड में हैं. इनमें एडमिशन लेकर हायर एजुकेशन के प्रॉस्पेक्ट और करियर ग्रोथ के अवसर बढ़ा सकते हैं. इनमें से कई ऑनलाइन कोर्स नौकरी के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं यानी ऑफिस के काम-काज में भी उनसे मदद मिल सकती है.

बहुत खास हैं ये 5 ऑनलाइन कोर्स 1 की भी कर ली पढ़ाई तो सेट होगी लाइफ
नई दिल्ली (Job Oriented Online Courses). इन दिनों एजुकेशन और जॉब्स ट्रेंड में काफी बदलाव आ गया है. अब हायर एजुकेशन के लिए भी स्टूडेंट्स जॉब ओरिएंटेड कोर्सेस को प्राथमिकता देते हैं. इससे उनकी प्रोफेशनल स्किल्स डेवलप होती हैं और प्रोजेक्ट में भी मदद मिलती है. कई प्लेटफॉर्म फ्री ऑनलाइन कोर्स की सुविधा भी देते हैं यानी उनमें एडमिशन लेकर आप बिना 1 भी रुपया दिए कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. कई स्टूडेंट्स क्रेडिट बढ़ाने के लिए अपनी रेगुलर पढ़ाई के साथ ऑनलाइन कोर्स में भी एडमिशन लेते हैं. वहीं, कुछ युवा करियर में ग्रोथ हासिल करने के  लिए नौकरी के साथ भी इस तरह के कोर्स में दाखिला लेते हैं. ऑनलाइन कोर्स की खासियत है कि इनकी पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट को किसी कोचिंग या इंस्टीट्यूट जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप घर में अपने टाइम और सुविधा के हिसाब से अपनी पसंद के ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. Free Online Courses with Certificate: फ्री ऑनलाइन कोर्स 1. Digital Marketing Course: डिजिटल मार्केटिंग कोर्स – कोर्स कहां से करें: हबस्पॉट एकेडमी, गूगल एनालिटिक्स एकेडमी – अवधि: 4-6 महीने – जॉब प्रोफाइल: डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया मैनेजर 2. Data Science Course: डेटा साइंस कोर्स – कोर्स कहां से करें: कोर्सेरा, एडएक्स, आईआईटी बॉम्बे – अवधि: 6-12 महीने – जॉब प्रोफाइल: डेटा साइंटिस्ट, डेटा एनालिटिक्स स्पेशलिस्ट यह भी पढ़ें- 1, 2 या 5 नहीं, 9 तरह का होता है एमबीए, डिग्री मिलते ही लाखों की सैलरी पक्की 3. Web Development Course: वेब डेवलपमेंट कोर्स – कोर्स कहां से करें: कोडकेडमी, फ्रीकोडकैम्प – अवधि: 3-6 महीने – जॉब प्रोफाइल: वेब डेवलपर, फ्रंट-एंड डेवलपर 4. Artificial Intelligence Course: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स – कोर्स कहां से करें: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, एमआईटी – अवधि: 6-12 महीने – जॉब प्रोफाइल: एआई इंजीनियर, मशीन लर्निंग स्पेशलिस्ट 5. Cyber Security Course: साइबर सिक्योरिटी कोर्स – कोर्स कहां से करें: सिस्को अकादमी, कंपटिया सिक्योरिटी+ – अवधि: 6-12 महीने – जॉब प्रोफाइल: साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट, सिक्योरिटी एनालिटिक्स स्पेशलिस्ट यह भी पढ़ें- फ्री में कर सकते हैं पढ़ाई, स्कॉलरशिप और फेलोशिप में जान लें अंतर, होगा फायदा Free Online Courses Online: फ्री में कोर्स कैसे करें? ऊपर लिख कोर्स 6 महीने से 1 साल की ड्यूरेशन के हैं. यही कोर्स विभिन्न ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म पर कम अवधि में भी उपलब्ध हैं. आप चाहें तो 1 महीने से 3 महीने वाले शॉर्ट टर्म कोर्सेस में भी एडमिशन ले सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, कुछ कोर्स तो मात्र 15-20 दिनों की ड्यूरेशन वाले भी हैं. ज्यादातर शॉर्ट टर्म कोर्सेस फ्री में हैं. कोर्स कंप्लीट होने के बाद सर्टिफिकेट मिलता है, जिसे आप आगे किसी प्रोजेक्ट या एक्सट्रा स्किल्स के तौर पर दिखा सकते हैं. Tags: Career Tips, Job and career, Online StudyFIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 08:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed