Jhansi Medical College: जहां जलकर मर गए बच्‍चेवहां कितनी है MBBS MD की फीस

Jhansi Medical College, MBBS Fees: उत्‍तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. आग लगने से यहां दस बच्‍चों की मौत हो गई. यह कॉलेज तकरीबन 56 साल पुराना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां MBBS, MD आदि कोर्सेज के लिए कितनी फीस लगती है और कैसे एडमिशन होता है?

Jhansi Medical College: जहां जलकर मर गए बच्‍चेवहां कितनी है MBBS MD की फीस
Jhansi Medical College: उत्‍तर प्रदेश के जिस झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्‍चों की जलने से मौत हो गई. वहां पर एमबीबीएस की 50 सीटें हैं, वहीं पोस्‍ट ग्रेजुएशन की 54 सीटें हैं. इन सीटों पर एडमिशन इतना आसानी से नहीं मिलता. यहां भी अन्‍य मेडिकल कॉलेजों की तरह उन्‍हीं उम्‍मीदवारों को एडमिशन मिलता है, जिन्‍होंने ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली नीट परीक्षा (NEET Exam) दी हो और उसमें अच्‍छे अंक पाए हों. हर साल का अलग अलग कट ऑफ होता है. आइए जानते हैं कि यहां कौन कौन से कोर्स कराए जाते हैं और किसकी कितनी फीस लगती है. कौन कौन से कोर्स झांसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) के अलावा भी कई कोर्सेज कराए जाते हैं. इसी तरह 12वीं पास वालों के लिए यहां पर बीएससी नर्सिंग (B.Sc) का भी कोर्स उपलब्‍ध है. इसके अलावा एमडी (MD) भी कराया जाता है. एमडी में भी एडमिशन नीट में मिले अंकों के आधार पर होता है. एमएस (MS) का भी कोर्स है. इसमें भी प्रवेश नीट के नंबरों के आधार पर होता है. यहां पर पीजी डिप्‍लोमा के लगभग छह कोर्स कराए जाते हैं. किसकी कितनी फीस विभिन्‍न वेबसाइट पर झांसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फीस लगभग 1.9 लाख रुपये सालाना बताई गई है. इसी तरह एमएस और एमडी की फीस 1.1 लाख रुपये सालाना लगती है. यहां पीजी डिप्‍लोमा के कुल छह कोर्सेज की फीस 45000 से शुरू होती है, इनमें से भी कुछ कोर्सेज में एडमिशन नीट के अंकों के आधार पर होते हैं. Jhansi: 56 साल पुराना मेडिकल कॉलेज, हर साल पढ़कर निकलते हैं 100 डॉक्‍टर कौन कौन से डिपार्टमेंट झांसी मेडिकल कॉलेज में कुल 25 डिपार्टमेंट संचालित होते हैं. यहां पर स्टूडेंट्स को पूरा मौका होता है कि वह हर डिपॉर्टमेंट में जाकर सीख समझ सकते हैं. यही नहीं इन डिपार्टमेंट्स में इंटर्नशिप और ट्रेनिंग भी दी जाती है- क्‍लिनिकल डिपार्टमेंट 1. एनेस्थीसियोलॉजी 2. कार्डियोलॉजी 3. डेंटल सर्जरी 4. डर्मेटोलॉजी और वेनेरोलॉजी 5. मेडिसिन 6. न्यूक्लियर मेडिसिन 7. प्रसूति और स्त्री रोग 8. नेत्र विज्ञान (ऑप्थाल्मोलॉजी) 9. आर्थोपेडिक्स 10. कान, नाक और गला (ओटोरहाइनोलरिंजोलॉजी) 11. बाल रोग (पीडियाट्रिक्स) 12. मनोरोग (साइकियाट्री) 13. रेडियो निदान (रेडियो डायग्नोसिस) 14. रेडियो थेरेपी 15. सर्जरी 16. तपेदिक और छाती के रोग पैरा क्‍लिनिकल डिपार्टमेंट 1. माइक्रोबायोलॉजी 2. पैथोलॉजी (ब्लड बैंक सहित) 3. सामाजिक और निवारक चिकित्सा / सामुदायिक चिकित्सा नॉन क्‍लिनिकल डिपार्टमेंट 1. मानव शरीर रचना (एनाटॉमी) 2. बायोकैमिस्ट्री 3. फॉरेंसिक मेडिसिन (और विष विज्ञान) 4. फार्माकोलॉजी 5. फार्मेसी 6. मानव शरीर क्रियाविज्ञान (फिजियोलॉजी) UPPSC: UP में किन नौकरियों के लिए मचा है बवाल? 16.5 लाख को दो परीक्षाओं का इंतजार Tags: Jhansi news, MBBS student, Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 09:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed