सीए फाइनल रिजल्ट जारी 11500 पास हेरंब और ऋषभ ने किया टॉप
सीए फाइनल रिजल्ट जारी 11500 पास हेरंब और ऋषभ ने किया टॉप
ICAI CA Final Result November 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICAI CA फाइनल ग्रुप I परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर दिया है. आईसीएआई सीए नवंबर फाइनल रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स के फाइनल स्कोर के साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
नई दिल्ली (ICAI CA Final Result November 2024). आईसीएआई ने 26 दिसंबर 2024 को देर रात सीए फाइनल परिणाम नवंबर 2024 जारी कर दिया है. आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर लॉगइन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईसीएआई सीए मेरिट लिस्ट में टॉप उम्मीदवारों के नाम और उनके स्कोर की जानकारी दी गई है.
आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के जरिए icai.org पर लॉगइन कर सकते हैं. इसके बाद ही फाइनल रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. आईसीएआई सीए रिजल्ट के साथ ही सीए फाइनल मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है. इस लिस्ट में टॉपर्स के नाम, उनके मार्क्स और ऑल इंडिया रैंक शामिल हैं (ICAI CA Result 2024). इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट और इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट रिजल्ट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे.
ICAI CA Topper List 2024: आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट टॉपर लिस्ट
आईसीएआई सीए नवंबर 2024 परीक्षा 3 से 13 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी. सीए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. आईसीएआई सीए नवंबर फाइनल रिजल्ट 2024 के साथ टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी गई है (CA Final Result Nov 2024). आप सीए परीक्षा के 4 टॉपर्स के नाम नीचे चेक कर सकते हैं-
1. हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी (84.86%) – 508 अंक
1. तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल आर (84.86%) – 508 अंक
2. अहमदाबाद की रिया कुंजनकुमार शाह (83.50%) – 501 अंक
3. कोलकाता की किंजल अजमेरा (82.17%) – 493 अंक.
यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, राष्ट्रीय शोक के बीच स्कूल खुले हैं या बंद?
How to Download ICAI CA Result 2024: सीए फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें?
आईसीएआई सीए नवंबर फाइनल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर विजिट करें.
2- होम पेज पर ‘सीए फाइनल रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर जैसी लॉगिन डिटेल्स एंटर करें.
4- आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
5- आईसीएआई सीए नवंबर फाइनल रिजल्ट का स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें. आप फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IIM में सिर्फ एमबीए ही नहीं, होते हैं ये भी कोर्स, मिल जाएगा लाखों का पैकेज
Tags: Competitive exams, ICAI result, Sarkari ResultFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 08:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed