Google से जुड़ने का मिल रहा है बढ़िया मौका बस पूरी करनी है ये शर्तें

Google Internship: गूगल के साथ जुड़ने का एक अच्छा अवसर है. यह अवसर गूगल स्टूडेंट ट्रेनिंग इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम (STEP) इंटर्नशिप 2025 के तहत मिल रहा है.

Google से जुड़ने का मिल रहा है बढ़िया मौका बस पूरी करनी है ये शर्तें
Google Internship: अगर आप कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं और दुनिया के बेहतरीन टेक कंपनियों में से एक गूगल में इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार अवसर है. Google स्टूडेंट ट्रेनिंग इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम (STEP) इंटर्नशिप 2025 के तहत फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के अंडर ग्रेजुएट छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका मिल रहा है. इसके जरिए छात्रों को वास्तविक दुनिया की परियोजनाओं पर प्रोजेक्ट पर काम करने और इंडस्ट्री स्पेशलिस्टों से सीखने का एक रोमांचक अवसर मिलता है. गूगल STEP इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है. अगर आप भी गूगल में इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें. क्या है Google STEP इंटर्नशिप Google STEP इंटर्नशिप एक 12-सप्ताह का समर प्रोग्राम है. इसे कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में एकेडमी स्टडी और प्रोफेशनल्स के बीच की खाई को पाटने के लिए डिज़ाइन किया गया है. STEP इंटर्न के रूप में आपको Googler और साथी इंटर्न की टीम के साथ एक चुनौतीपूर्ण टेक्निकल प्रोजेक्ट पर सहयोग करने का मौका मिलेगा. साथ ही अपने स्किल को बढ़ाने के लिए मेंटरशिप और टेनिंग भी मिलेगा. Google STEP इंटर्नशिप के दौरान मिलेंगे स्टाइपेंड Google STEP इंटर्नशिप के इस 12-सप्ताह के प्रोग्राम को जो कोई भी छात्र करते हैं, उन्हें इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जा सकता है. साथ ही योग्य इंटर्न को आवास स्टाइपेंड और पुनर्वास बोनस मिल सकता है, ताकि आवास और ट्रैवलिंग खर्च में सहायता मिल सके. Google इंटर्नशिप के लिए कौन कर सकता है आवेदन उम्मीदवार जो भी  Google STEP इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें वर्तमान में नामांकित और ग्रेजुएट की डिग्री के अपने पहले या दूसरे वर्ष में या कंप्यूटर साइंस या EMEA क्षेत्र में संबंधित तकनीकी क्षेत्र में संयुक्त मास्टर डिग्री में होना चाहिए. ऐसे करें आवेदन Google Step इंटर्नशिप 2025 बैचलर डिग्री कॉलेज के छात्रों और कंप्यूटर साइंस के छात्रों के लिए शुरू की गई है. अगर आप भी इसके लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो सीधे इस लिंक https://www.google.com/about/careers के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://www.google.com/about/careers को चेक कर सकते हैं. ये भी पढ़ें… JEE के बिना IIT से पढ़ाई करने का शानदार अवसर, इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला, पढ़ें यहां पूरी डिटेल NDA कैडेट, डिफेंस स्पेस एजेंसी के बने पहले DG, अब संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी Tags: GoogleFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed