पूर्णिया लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव के 11 समर्थक गिरफ्तार थार गाड़ी जब्त

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पूर्णिया में कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें मुख्य रूप से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, राजद प्रत्याशी बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस बीच पप्पू यादव के समर्थकों की गिरफ्तारी से चुनावी माहौल गर्म हो गया है.

पूर्णिया लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव के 11 समर्थक गिरफ्तार थार गाड़ी जब्त
पूर्णिया. लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में आज बिहार की सबसे हॉट सीटों में से एक पूर्णिया संसदीय क्षेत्र संख्या 12 का भी चुनाव हो रहा है. चुनाव से पहले ही हलचल तेज है और अब प्रशासन की सख्ती भी दिख रही है. इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं डमी ईवीएम के साथ थार गाड़ी से चुनाव प्रचार करते चार लोगों को भी पुलिस ने रात में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, चुनाव को लेकर गुरुवार देर रात सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई, जिसमें पप्पू यादव के समर्थक चार लोगों को थार गाड़ी से डमी ईवीएम लेकर प्रचार करते हुए गिरफ्तार किया गया. वहीं, अलग-अलग होटल से पप्पू यादव समर्थक 11 बाहरी लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने स्वयं इसकी पुष्टि की है. जिला प्रशासन का दावा है कि इस बार स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान करवाया जाएगा. इसके लिए अंतर राज्यीय कुल चार चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जबकि अंतर जिला 98 चेक पोस्ट बना है जहां पुलिस बल लगातार बाहर से आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रख रहे हैं. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष और पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए पूर्णिया में कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें मुख्य रूप से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, राजद प्रत्याशी बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा है. इसमें पूर्णिया सदर, धमदाहा, रुपौली, बनमनखी, कस्बा और कोढा विधानसभा क्षेत्र है. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में कल 18 लाख 90597 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पुरुष मतदाताओं की संख्या 974762 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 915762 है. वहीं 73 थर्ड जेंडर के भी मतदाता हैं. इस बार पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के 19453 मतदाता हैं. इसके अलावे 85 वर्ष से ऊपर के 12366 मतदाता भी हैं. वहीं 16631 दिव्यांग मतदाता भी हैं. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में कुल 1890 मतदान केंद्र हैं जबकि पूर्णिया जिले में 2202 मतदान केंद्र हैं. इसमें 569 मतदान केंद्र संवेदनशील माने गए हैं. जबकि 1637 सामान्य मतदान केंद्र है. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की गई है. बड़ी संख्या में अर्धसैनिक और जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. जिला प्रशासन का दावा है कि स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान कराया जाएगा. इसके लिए 30 जोनल दंडाधिकारी, 23 फ्लाइंग स्क्वाड, 23 स्टेटिक सर्विलांस टीम के अलावा 269 सेक्टर पदाधिकारी, 231 माइक्रो प्रेक्षक की तैनाती की गई है. वहीं, मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी P1, P2 और P3 समेत कुल 9752 मतदानकर्मी आज चुनाव कार्य संपन्न करवाएंगे. चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. 1104 मतदान केंद्रों से लाइव वेव कास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन का दावा है कि स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान कराया जाएगा. बहरहाल, देखना है कि जिला प्रशासन का स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान का दवा कितना सफल हो पाता है. . Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pappu Yadav, Purnia newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 06:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed