दिन में डॉक्टरी रात में UPSC की तैयारी BHU से की पढ़ाई अब हैं IPS अफसर

UPSC Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करना आसान नहीं है. इसकी तैयारी के लिए लोग लाखों के पैकेज वाली नौकरी तक छोड़ देते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली डॉ. अदिति उपाध्याय ने अपने करियर के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया (Dr Aditi Upadhyay). उन्होंने डॉक्टरी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और आईपीएस अफसर बन गईं.

दिन में डॉक्टरी रात में UPSC की तैयारी BHU से की पढ़ाई अब हैं IPS अफसर
नई दिल्ली (UPSC Success Story). भारत में डॉक्टरी की पढ़ाई बहुत मुश्किल है. एमबीबीएस और बीडीएस, दोनों ही देश के सबसे कठिन कोर्सेस में शामिल हैं. हमारे सामने कई ऐसे सरकारी अफसरों के उदाहरण हैं, जिन्होंने डॉक्टरी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और उसमें सफल भी हुए. उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली डॉ. अदिति उपाध्याय का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है (Dr Aditi Upadhyay). उन्होंने दिन में डॉक्टरी की और रात में फ्री होकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. डॉ. अदिति उपाध्याय की कहानी काफी मोटिवेशनल है (Motivational Story). वह देश के लाखों युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं. उन्होंने पहले अपना करियर सेट किया और फिर देश-दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल यूपीएससी सीएसई की तैयारी में जुट गईं. इसमें भी उन्होंने खूब मेहनत की और सफलता का परचम लहराया. साल 2023 में हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शानदार रैंक हासिल कर डॉ. अदिति उपाध्याय डेंटिस्ट से आईपीएस अफसर बन गईं. Dr Aditi Upadhyay Success Story: स्कूलिंग के बाद शुरू की मेडिकल की तैयारी अदिति उपाध्याय मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी यानी काशी की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई यहीं से की है. वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थीं. अदिति उपाध्याय ने स्कूलिंग खत्म होने के बाद डॉक्टर बनने का मन बनाया था. इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. मेडिकल एंड डेंटल में करियर बनाने के लिए अदिति ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी BHU के IMS के BDS कोर्स में एडमिशन लिया. यह भी पढ़ें- 10 सबसे कठिन कोर्स, पढ़ाई करने में खराब होगी हालत, पास होने में लगेंगे कई साल Dr Aditi Upadhyay UPSC Story: पूरा किया डॉक्टर बनने का सपना बीएचयू आईएमएस से बैचलर इन डेंटल सर्जरी यानी BDS की डिग्री हासिल करके अदिति उपाध्याय डॉक्टर बन गईं. डॉ. अदिति उपाध्याय बताती हैं कि उनके दादा बचपन में ही उन्हें UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए मोटिवेट करते थे. लेकिन उन्होंने पहले डॉक्टरी में करियर बनाने का फैसला लिया. फिर एक बार हॉस्पिटल की असुविधाओं को देखते हुए उनके मन में सिविल सेवा में जाने का ख्याल आया. वह समझ चुकी थीं कि सरकारी अफसर बनकर ही वह इस स्थिति को सुधार सकती हैं. Dr. Aditi Upadhyay IPS Rank: जज्बे से मिली सफलता अदिति ने डॉक्टर की जिम्मेदारी निभाते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. इसके लिए उन्होंने कभी ऑफलाइन कोचिंग नहीं की. वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए रात में पढ़ाई करती थीं. यूपीएससी मेंस परीक्षा में सफल होने के बाद उन्होंने डॉक्टरी छोड़कर इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी थी. डॉ. अदिति उपाध्याय ने UPSC Interview में शामिल होने से पहले हनुमान चालीसा पढ़ी थी. यूपीएससी परीक्षा में 127वीं रैंक के साथ वह आईपीएस अफसर बन गईं. यह भी पढ़ें- सबसे अमीर IAS, सैलरी में लेते थे 1 रुपया, पत्नी पायलट, करोड़ों मे नेटवर्थ Tags: Banaras Hindu University, Motivational Story, Success Story, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 10:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed