दिल्ली में अब नहीं होगी ऑनलाइन स्कूल नोएडा में भी ऑफलाइन लगेगी क्लास

Delhi Schools Reopening: दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूल खुल गए हैं. पिछले हफ्ते प्रदूषण का स्तर देखते हुए स्कूलों को हाइब्रिड मोड में शिफ्ट किया गया था. लेकिन अब मौसम में थोड़ा सुधार होता देख दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को फिर से ऑफलाइन मोड में कर दिया गया है. अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि स्कूल की टाइमिंग पता कर लें.

दिल्ली में अब नहीं होगी ऑनलाइन स्कूल नोएडा में भी ऑफलाइन लगेगी क्लास
नई दिल्ली (Delhi Schools Reopening). दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई शहर अक्टूबर से प्रदूषण की काली चादर से ढके हुए हैं. दिवाली के बाद स्थिति काफी खराब हो गई थी. कुछ जगहों पर एक्यूआई 1000 पार कर गया था. इस स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल रूप से दिल्ली में ग्रैप 4 लागू कर दिया गया था (GRAP 4 in Delhi NCR Schools). इसके तहत दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों को बंद करके क्लासेस ऑनलाइन मोड में लगाई जा रही थीं. दिल्ली के प्रदूषण को लेकर नवंबर में सुप्रीम कोर्ट में कई बार सुनवाई हुई. पहले प्री प्राइमरी और प्राइमरी लेवल के स्कूल बंद किए गए थे, फिर 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी क्लासेस ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दी गई थीं. उसके बाद 10वीं, 12वीं से लेकर कॉलेज तक बंद करने के आदेश आ गए थे (Delhi Schools Closed). हालांकि अब मौसम में बदलाव यानी प्रदूषण के लेवल में थोड़ी गिरावट दर्ज होते ही दिल्ली के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं (Delhi AQI). Delhi Schools Reopened: आज से स्कूल में होगी पढ़ाई दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर स्कूल पिछले हफ्ते ही खुल गए थे. लेकिन कुछ स्कूलों में (जहां मुमकिन था) अभी भी क्लासेस ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही थीं. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों को खोलने का फैसला CAQM को सौंप दिया था. सीएक्यूएम ने स्कूलों को हाइब्रिड मोड में खोलने की सलाह दी थी. इसका मतलब था कि स्कूलों को खोलने का फैसला प्रिंसिपल या अन्य अथॉरिटी खुद ले सकते थे. लेकिन आज, 06 दिसंबर 2024 से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश मिल गया है. यह भी पढ़ें- इस राज्य में 2 महीने बंद रहेंगे स्कूल, आ गई छुट्टियों की पूरी लिस्ट Delhi School Timings: कई स्कूलों में बदला समय दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में सर्दी दस्तक दे चुकी है (Aaj ka mausam). इसी को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया है. किंडरगार्टेन लेवल के कई स्कूल अब सुबह 7 या 8 बजे के बजाय 9-10 बजे तक खुल रहे हैं. अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि बच्चे को आज या कल स्कूल भेजने से पहले वहां के टाइमिंग पता कर लें. इन दिनों अधिकतर स्कूलों में परीक्षा का सिलेबस पूरा करवाने की तैयारी चल रही है. Delhi School Holidays: कई जगहों पर कर दी गई थी छुट्टी कई सरकारी स्कूलों के बच्चे ऑनलाइन मोड में पढ़ाई नहीं कर सकते थे. इंटरनेट व ऑनलाइन पढ़ाई के अन्य रिसोर्सेस की व्यवस्था न होने के चलते दिल्ली के सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए थे. इसी तरह से कई प्राइवेट स्कूलों में भी प्ले ग्रुप, नर्सरी और प्रेप क्लासेस यानी अंडरगार्टेन लेवल के बच्चों की क्लासेस स्थगित चल रही थीं. दरअसल, इतने छोटे बच्चों को लंबे समय तक स्क्रीन के सामने बिठाकर रखना आसान नहीं होता है. यह भी पढ़ें- नीट में कम है स्कोर? पैरामेडिकल कोर्स में लें एडमिशन, लाखों में होगी कमाई Tags: Delhi School Reopen, School closed, School reopeningFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 08:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed