अपार और आधार कार्ड में क्या अंतर है CBSE ने स्कूलों को भेजा जरूरी नोटिस
अपार और आधार कार्ड में क्या अंतर है CBSE ने स्कूलों को भेजा जरूरी नोटिस
APAAR ID: इंडियन एजुकेशन सिस्टम में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. अब स्टूडेंट्स के लिए अपार आईडी जारी की गई हैं. अब स्टूडेंट्स की पहचान उनकी अपार आईडी से की जाएगी. अपार आईडी से जुड़ी सभी डिटेल्स apaar.education.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई से पहले नीट यूजी परीक्षा में भी अपार आईडी कार्ड यूज करने के निर्देश दिए गए थे.