सीए फाइनल ईयर के साथ दी CAT परीक्षा पहले प्रयास में कर लिया टॉप देखिए रिजल्ट

CAT Result 2024: कैट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से कई टॉपर इंटरव्यू सामने आ चुके हैं. इस साल कैट 2024 परीक्षा में 14 अभ्यर्थियों ने फुल स्कोर यानी 100 परसेंटाइल हासिल किया है. उनके अलावा कई अभ्यर्थियों ने 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा मार्क्स स्कोर किए हैं. एक अभ्यर्थी ध्रुव मित्तल ने कैट 2024 परीक्षा के पहले प्रयास में 99.69 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.

सीए फाइनल ईयर के साथ दी CAT परीक्षा पहले प्रयास में कर लिया टॉप देखिए रिजल्ट
नई दिल्ली (CAT Result 2024, CAT Success Story). कैट परीक्षा 24 नवंबर 2024 को हुई थी. कैट रिजल्ट 19 दिसंबर 2024 को देर रात जारी किया गया था. कैट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल 3.29 लाख उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. उनमें से 2.93 लाख ने एमबीए एंट्रेंस एग्जाम दिया था. कैट परीक्षार्थी ध्रुव मित्तल ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के पहले प्रयास में 99.69 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं (Dhruv Mittal CAT Result). कैट 2024 परीक्षा में 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं. इनमें से 13 इंजीनियर हैं. कैट 2024 परीक्षा में 29 उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं (CAT 2024 Topper List). इनमें से 25 इंजीनियर हैं. वहीं, 4 अभ्यर्थी नॉन-इंजीनियरिंग बैक्ग्राउंड से थे. इस ग्रुप में 27 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थीं. अन्य 30 उम्मीदवारों ने 99.98 पर्सेंटाइल स्कोर किए. इनमें से कई अभ्यर्थी पहले भी कैट परीक्षा दे चुके थे. देखिए कैट टॉपर लिस्ट में शामिल ध्रुव मित्तल का स्कोरकार्ड. CAT Topper Success Story: सीए के साथ शुरू की तैयारी इस साल कैट परीक्षा में सफल हुए ज्यादातर अभ्यर्थी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के थे. लेकिन ध्रुव मित्तल नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं. उन्होंने सीए की पढ़ाई के साथ कैट की तैयारी की थी. सीए की पढ़ाई दुनिया के सबसे कठिन कोर्सेस में शामिल है. उसके साथ एमबीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा होगा (MBA Entrance Exam). सीए फाइनल ईयर के स्टूडेंट ध्रुव मित्तल इन दिनों अपनी आर्टिकलशिप पूरी कर रहे हैं. उन्होंने कैट के पहले प्रयास में 99.69 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. CAT Topper Scorecard: ध्रुव मित्तल का कैट स्कोरकार्ड यह भी पढ़ें- IIM में क्या पढ़ाया जाता है? एडमिशन से पहले नोट करें पूरा सिलेबस CAT Topper Scorecard: कैट टॉपर का स्कोरकार्ड कैट टॉपर लिस्ट 2024 में शामिल ध्रुव मित्तल ने कैट ऑनलाइन कोचिंग iquanta से एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की थी. वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन में ध्रुव मित्तल का स्केल्ड स्कोर 30.09 और पर्सेंटाइल 95.23 है. वहीं, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग में स्केल्ड स्कोर 41.47 और पर्सेंटाइल 99.51 है. इसके अलावा, क्वांटिटेटिव एबिलिटी का स्केल्ड स्कोर 38.69 और पर्सेंटाइल 99.67 है. ध्रुव का ओवरऑल स्केल्ड स्कोर 110.25 और ओवरऑल पर्सेंटाइल 99.69 है. इस स्कोर के साथ ध्रुव मित्तल देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में से किसी एक में एडमिशन ले सकते हैं. यह भी पढ़ें- आईआईएम में कैसे मिलेगा एडमिशन? सिर्फ कैट में पास होने से नहीं बनेगी बात Tags: Cat, Entrance exams, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed