एक गलती और होंगे फेल IIM में चाहिए एडमिशन तो नोट करें CAT गाइडलाइन

CAT 2024 Exam Date Guidelines: कैट परीक्षा 24 नवंबर 2024 (रविवार) को है. आईआईएम कोलकाता ने कैट 2024 गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इस साल कैट परीक्षा देने वाले सभी कैंडिडेट्स को इन दिशा-निर्देशों की जानकारी होनी चाहिए. कैट 2024 के लिए बनाए गए नियम नहीं मानने वालों को परीक्षा केंद्र से बाहर किया जा सकता है.

एक गलती और होंगे फेल IIM में चाहिए एडमिशन तो नोट करें CAT गाइडलाइन
नई दिल्ली (CAT 2024 Exam Date Guidelines). आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. इस साल कॉमन एडमिशन टेस्ट 24 नवंबर (रविवार) को होगा. कैट 2024 के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईएम कोलकाता को सौंपी गई है. कैट 2024 परीक्षा डेट, दिशा-निर्देश व अन्य जरूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं. आईआईएम के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए लाखों युवा कैट परीक्षा देंगे. इनमें से कई वर्किंग प्रोफेशनल्स भी होते हैं. कैट 2024 रिजल्ट में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए खास प्रावधान बनाए गए हैं. इस साल देशभर के 170 शहरों में कैट परीक्षा होगी (CAT Exam Centre). देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल कैट के एग्जाम सेंटर्स पर काफी सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार, कैट 2024 के लिए 375 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. CAT 2024 Guidelines: नोट कर लें कैट 2024 गाइडलाइंस कैट 2024 परीक्षा के लिए सख्त गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इनका पालन न करने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा. जानिए कैट 2024 के लिए जरूरी दिशा-निर्देश. 1- सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 120 मिनट यानी 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट कगरना होगा. 2- कैट 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त ऑफिशियल पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर आईकार्ड) लेकर जाएं. 3- कैट परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैग, किताबें, नोट्स या अध्ययन की अन्य सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं है. 4- कैट परीक्षा केंद्र के अंदर गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले कैंडिडेट्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्हें कैट एग्जाम सेंटर से बाहर भी किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- 66 सवाल, 120 मिनट.. आसान नहीं है कैट, IIM में एडमिशन के लिए जानिए Tips CAT 2024 Date: इन चीजों पर लगा बैन आईआईएम कोलकाता ने कैट परीक्षा केंद्र के अंदर कई चीजों पर बैन लगाया है. अगर किसी भी कैंडिडेट के पास प्रतिबंधित चीजों में से कोई भी आइटम पाया गया तो उसे परीक्षा देने से रोका जा सकता है. कैट परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस लाने की सख्त मनाही है. कैट 2024 गाइडलाइंस व अन्य जरूरी अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं. Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 12:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed