सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ: कांग्रेस अध्यक्ष का ऐसे सवालों से हो सकता है सामना

कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी से आज नेशनल हेराल्ड और यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी से संबंधित मसले पर पूछताछ होने वाली है.

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ: कांग्रेस अध्यक्ष का ऐसे सवालों से हो सकता है सामना
हाइलाइट्ससोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ आजसोनिया से नेशनल हेराल्ड और यंग इंडियन लिमिटेड के मसले पर पूछताछकांग्रेस अध्यक्ष का इन सवालों से हो सकता है सामना नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी से आज केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) यानी ईडी की टीम पूछताछ करने वाली है. आज नेशनल हेराल्ड और यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी से संबंधित मसले पर पूछताछ होने वाली है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक प्रमुख सवालों की फेहरिस्त इस प्रकार से है: यंग इंडिया लिमिटेड को क्या आप जानती हैं, अगर आप जानती है तो इस कंपनी को कब बनाया गया, कितने रुपये में कंपनी को खड़ा किया गया? यंग इंडिया कंपनी में कितने डायरेक्टर्स थे और उनकी कितनी-कितनी हिस्सेदारी थी? आपकी AJL में पोजीशन किया थी? आप यंग इंडिया से कैसे जुड़ीं? आपने शेयर अपने नाम पर क्यों लिए, जबकि नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ रुपये दिया था? आप भी यंग इंडिया की डायरेक्टर्स में से एक हैं ये बताएं कि यंग इंडिया लिमिटेड किसमें डील करती है यानी कंपनी का प्रोफाइल क्या है? क्या वो AJL यानी नेशनल हेराल्ड प्रकाशन से जुड़ी कम्पनी को टेकओवर कर सकती है? AJL को यंग इंडिया ने कब टेकओवर किया? क्या उससे पहले AJL के अधिकारियों के साथ कोई बैठक हुई थी? जब करार हुआ था तो उस बैठक में कितने और कौन-कौन लोग शामिल थे? AJL पर कितने करोड़ रुपये की देनदारी थी और उस देनदारी को खत्म करने के लिए जो पेमेंट यानी शेयर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस समेत अन्य लोगों को दी वो किस आधार पर और किसके फैसले से दी गयी? एजेएल ने यह रकम कांग्रेस से क्यों नहीं दिखाई? एजेएल की बैलेंस शीट को दिखाया जायेगा? इसमे यह रकम पार्टियों से एडवांस के रूप में लिखी है जो लखनऊ मुंबई में कंपनी की जमीन पर निर्माण कार्य के लिए लिया गया था? पार्टी का मतलब? यह लोन एजेएल की वार्षिक रिपोर्ट में क्यों नहीं दिखाया गया? क्या ये आपकी जानकारी में था? अगर था तो आपने इस पर एतराज क्यों नहीं जताया? कांग्रेस की अध्यक्ष होने के बावजूद एजेएल को जो 89 करोड़ 68 लाख रुपया अनसिक्योर्ड लोन दिया था, आपने उसके लिए हामी क्यों दी? 50 लाख रुपये के जो शेयर यंग इंडिया ने AJL के खरीदे उसका mode ऑफ पेमेंट किस तरह था, उसकी ट्रांसजेक्शन रिसिप्ट भी मांगी जाएंगी? आपकी कितने प्रतिशत की हिस्सेदरी थी? आपने ये हिस्सेदारी कैसे और कितने शेयर खरीद कर ली? इन शेयर को खरिदने का पैसा कहां से जुटाया गया यानी आपने किस एकाउंट में इसका पेमेंट किया? 90 करोड़ रुपये जिसकी देनदारी AJL पर थी, यंग इंडिया के AJL को टेकओवर करने के बाद किसके कहने पर माफ कर दी गई? आपकी 38 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, AJL की प्रॉपर्टी 2000 करोड़ रुपये के करीब थी, जिसमें से ज्यादातर किराए पर दी गई हैं? क्या उसकी आय का पैसा भी आपके एकाउंट में आता है? क्या आपने AJL को टेकओवर करने से पहले वहां के पुराने शेयर होल्डर्स से मीटिंग की थी या नहीं? अगर नहीं कि तो क्यों? कांग्रेस पार्टी ने AJL यानी नेशनल हेराल्ड को लोन क्यों दिया जबकि वो डूबता जहाज था? कांग्रेस नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित क्यों करना चाहती थी? लोन की दीजिये कैसे ये लोन किस मोड में AJL को दिया, उस पर किस किस की हामी ली गयी और किस किस ने उस लोन बॉन्ड पर हस्ताक्षर किए? क्या आप AJL और नेशनल हेराल्ड की संपत्ति का डिटेल दे सकती हैं? ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Enforcement directorate, Interim President Sonia Gandhi, National herald, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 11:41 IST