इस शख्स ने भगवान द्वारकाधीश को अर्पित की सोने से बनी और हीरों से जड़ी बांसुरी

Diamond Flute: द्वारकाधीश मंदिर में आज एक भक्त ने भगवान को हीरे जड़ी सोने की बांसुरी अर्पित की. देवउठि एकादशी के अवसर पर यह श्रद्धा भरा तोहफा भगवान के प्रति भक्तों की अटूट आस्था को दर्शाता है.

इस शख्स ने भगवान द्वारकाधीश को अर्पित की सोने से बनी और हीरों से जड़ी बांसुरी
गुजरात: हर साल लाखों भक्त भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के लिए द्वारका आते हैं. यहां के मंदिर में सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, और महंगे उपहार भगवान को अर्पित किए जाते हैं. इसी तरह, आज द्वारका में एक भक्त ने भगवान द्वारकाधीश को एक खास तोहफा अर्पित किया – हीरे जड़ित सोने की बांसुरी. यह बांसुरी भगवान के दरबार में अर्पित की गई, जिससे भक्तों का भक्ति भाव और आस्था की झलक दिखाई दी. देवउठि एकादशी का महत्व आज द्वारका के जगत मंदिर में देवउठि एकादशी का पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया. इस विशेष दिन के मौके पर अहमदाबाद के हरेकृष्ण ग्रुप के हीराभाई भरवाड, जो भगवान द्वारकाधीश के प्रति अद्वितीय आस्था रखते थे, ने भगवान कालिया ठाकर को एक सुनहरी बांसुरी भेंट की. उनका यह उपहार भगवान के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बन गया. हीरे जड़ी सोने की बांसुरी का समर्पण द्वारकाधीश के प्रति अटूट विश्वास रखने वाले एक भक्त ने अपनी भक्ति भाव के साथ भगवान को सोने की नौ रत्नों से जड़ी हुई हीरों से सजी बांसुरी अर्पित की. यह बांसुरी लाखों रुपये की बताई जा रही है. भक्त ने इसे भगवान के चरणों में समर्पित कर अपने आप को धन्य महसूस किया. शिव दर्शन के साथ भक्तों का सम्मान गौरतलब है कि देवभूमि द्वारका के अलावा जामनगर और अन्य स्थानों पर स्थित विश्व प्रसिद्ध द्वारका में हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने आते हैं. हाल ही में दिवाली की छुट्टियों के दौरान लगभग छह से सात लाख लोगों को भगवान द्वारकाधीश के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस दौरान भक्तों ने भगवान के प्रति अपने विश्वास और भक्ति को जाहिर किया. नवीन शृंगार के साथ भगवान का दर्शन हाल ही में जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश को करीब 190 ग्राम सोने के आभूषण अर्पित किए गए. नवीन शृंगार के साथ भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु भावविभोर हो गए. इस भव्य दृश्य ने सभी को अध्यात्मिक अनुभूति दी. पहले भी अर्पित हुई थी सोने की बांसुरी इसके पहले भी द्वारकाधीश मंदिर में ठाकोरजी को दो तोला सोने की बांसुरी अर्पित की गई थी. यह बांसुरी पोरबंदर जिले के कोलिखाड़ा गांव के सोरठिया रबारी सरमन पर वीरा चावड़ा नामक भक्त ने अर्पित की थी. इसके अलावा, भगवान द्वारकाधीश और माता रुक्ष्मणी के परम भक्त, धीरेनभाई भीखूभाई माणेक के परिवार ने नवरात्रि के पहले दिन 22 कैरेट सोने का हार चढ़ाया था. Tags: Dwarkadhish mandir, Gujarat, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed