मंडप में थी दुल्हन गूगल मैप के चक्कर में दूल्हा पहुंचा कोसों दूर फिर
केरल के कन्नूर में यह मामला सामने आया। सुबह साढ़े 10 बजे शादी का शुभ मुहूर्त था. मंदिर में दुल्हन और उसका परिवार दूल्हे का इंतजार करता था लेकिन दूल्हा गूगल मैप के चक्कर में 70 किलोमीटर दूर किसी और ही मंदिर में पहुंच गया.
